सड़क। हादसा शुक्रवार की सुबह शेखपुरा शहर के रामाधीन कॉलेज मोड़ के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल पर सवार दो छात्रों को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान चेवाडा थाना क्षेत्र के बरारी बीघा गांव निवासी साजन कुमार और अलख कुमार के रूप में हुई है। दोनों छात्र इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षा के विद्यार्थी हैं।
घटना के संबंध में अलख कुमार के चाचा राज कुमार चौहान ने बताया कि साजन और अलख रोज की तरह सुबह एक ही साइकिल पर सवार होकर शहर में कोचिंग पढ़ने आए थे। दोपहर में कोचिंग से लौटते समय जैसे ही वे रामाधीन कॉलेज मोड़ के पास पहुंचे, वैसे ही सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को सीधी टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि एक छात्र की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।
इस बीच, परिजनों ने आरोप लगाया है कि ट्रक की टक्कर घटनास्थल पर मौजूद 112 नंबर की पुलिस गाड़ी के सामने हुई, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस कुछ नहीं कर पाई। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, फिलहाल लिखित शिकायत का इंतजार है। जैसे ही शिकायत मिलेगी, आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, दोनों छात्रों के परिवार में चिंता और भय का माहौल है। डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों की हालत पर नजर रख रही