केंद्रीय। मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस और ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है। बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में जब आतंकवाद की घटनाएं हो रही थीं, तब कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी थी। अब वही आतंकवादी जिन्हें कांग्रेस के समय में छोड़ा गया, उन्हें नरेंद्र मोदी अमेरिका से पकड़कर भारत ला रहे हैं।गिरिराज सिंह ने कहा कि तहव्वुर राणा जैसे आतंकवादियों की वापसी पर संजय राऊत कह रहे हैं कि बीजेपी जश्न मना रही है, लेकिन बीजेपी कोई उत्सव नहीं मनाती। बीजेपी सिर्फ कार्रवाई करती है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि "चाहे तहव्वुर राणा हो या तसव्वुर राणा", जो भी आतंकी घटनाएं हुई हैं, वे कांग्रेस के शासनकाल में हुई थीं और अब नरेंद्र मोदी उन्हें एक-एक कर न्याय के कटघरे में ला रहे हैं।
उन्होंने 26/11 के मुंबई हमले की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय देश में कांग्रेस की सरकार थी और वही समय था जब देश की सुरक्षा सबसे ज्यादा खतरे में थी। अब प्रधानमंत्री मोदी की कोशिशों से उन आतंकियों को विदेशों से भारत लाकर सजा दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो आतंकी संगठन फल-फूल रहे हैं, उनके चेहरे बेनकाब हो रहे हैं। मोदी सरकार ने तय कर लिया है कि देश के अंदर या बाहर कहीं भी आतंकवाद बचेगा नहीं।गिरिराज सिंह ने दावा किया कि अब भारत में आतंकवाद की घटनाएं लगभग समाप्त हो चुकी हैं। पहले तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, मुंबई जैसे बड़े शहरों में आए दिन धमाके होते थे, लेकिन अब मोदी जी की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के कारण शांति कायम हुई है।शिवसेना नेता संजय राऊत पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर हम लोग काम करते हैं, लेकिन कांग्रेस और उसके समर्थकों को यह रास नहीं आ रहा। उन्हें यह बर्दाश्त नहीं हो रहा कि प्रधानमंत्री मोदी आतंकवादियों पर शिकंजा कस रहे हैं। कांग्रेस और उसकी सोच रखने वाले लोगों को सिर्फ देशद्रोही मानसिकता भाती है।
"ममता बनर्जी बना रहीं बंगाल को बांग्लादेश"
वक्फ संशोधन बिल को लेकर पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा पर गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार खुद इस हिंसा को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की मंशा है कि पश्चिम बंगाल को धीरे-धीरे बांग्लादेश में बदल दिया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता मुसलमानों को उकसा कर ऐसा माहौल बना रही हैं कि हिंदू खुद को डरा हुआ महसूस करें।गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी की राजनीति अब सिर्फ मुस्लिम तुष्टिकरण पर टिक गई है। वह हिंदुओं को खत्म कर, पश्चिम बंगाल को एक अलग पहचान देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते यह नीयत नहीं बदली गई तो यह राज्य के लिए खतरनाक साबित होगा।