पटना।आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव बुधवार की रात करीब 1 बजे हाफ पैंट और टीशर्ट में अपने समर्थकों के साथ सीधे कदमकुआं थाना पहुंच गए। अचानक हुई इस एंट्री से थाने में मौजूद पुलिसकर्मी चौंक गए।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तेजप्रताप यादव रात में कदमकुआं इलाके से गुजर रहे थे। गोलंबर के पास कुछ लोगों की भीड़ देख उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा दी और खुद नीचे उतरकर पूछताछ शुरू की। लोगों ने बताया कि वे नालंदा जिले के गोन्दू विगहा पंचायत के लापता मुखिया पति विंदु यादव की तलाश में यहां आए हैं, जिनकी आखिरी मोबाइल लोकेशन इसी इलाके के एक अपार्टमेंट में बताई जा रही है।
थाने में तेजप्रताप की एंट्री, पुलिस भी हुई अलर्ट
जब तेजप्रताप को इस मामले की गंभीरता का अंदाजा हुआ, तो वे समर्थकों के साथ तुरंत कदमकुआं थाना पहुंचे। थाने में उन्हें देखकर पुलिसकर्मी घबरा गए और OD पदाधिकारी की सूचना पर थानेदार भी दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे।तेजप्रताप यादव ने थाने में पुलिस से आग्रह किया कि यदि उनकी मदद मिल जाए, तो लापता व्यक्ति की तलाश आसान हो जाएगी। इसके बाद पुलिस टीम परिजनों के साथ बताए गए संभावित अपार्टमेंट की ओर रवाना हुई और वहां सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन विंदु यादव का कोई सुराग नहीं मिला।इस मामले में लापता व्यक्ति विंदु यादव की पत्नी बेबी देवी, जो खुद पंचायत की मुखिया हैं, ने नालंदा के चिकसौरा थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह विंदु यादव बाइक से घर से निकले थे। जाते समय उन्होंने कहा था कि थोड़ी देर में लौट आएंगे, लेकिन फिर वो वापस नहीं आए।परिजनों के अनुसार, उनका मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा है और रिश्तेदारों-दोस्तों से पूछताछ के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
तेजप्रताप बोले - जनता की सेवा ही असली धर्म
थाने से बाहर निकलते वक्त तेजप्रताप यादव ने कहा कि, “मैं जनता का सेवक हूं, और किसी जरूरतमंद को देखकर अगर हम साथ नहीं खड़े होंगे, तो हमारे पद और पहचान का क्या मतलब। पुलिस को सहयोग करना चाहिए ताकि परिवार को जल्द राहत मिल सके।”फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। परिवार की बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है।