बिहार। में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और इसका सीधा असर आम जनजीवन से लेकर खेत-खलिहानों तक देखने को मिल सकता है। लगातार चढ़ते तापमान से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है कि अब प्रदेश में मौसम ठंडा होने की ओर बढ़ रहा है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज से पूरे बिहार में मौसम में बड़ा बदलाव दर्ज किया जाएगा।बीते रविवार की शाम से ही ठंडी हवाएं चलने लगी थीं और आसमान में बादल मंडराने लगे थे। इसके साथ ही मौसम ने अपने तेवर बदलने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के 9 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई इलाकों में मध्यम से तेज गति की हवाएं चलने की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
बंगाल की खाड़ी से आएगा असर
मौसम विभाग ने बताया है कि असम और बंगाल की खाड़ी पर हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसका सीधा असर बिहार पर भी दिखेगा। यह प्रभाव अगले 3-4 दिनों तक बना रहेगा। ऐसे में अगले कुछ दिन मौसम उतार-चढ़ाव भरा रहेगा।मौसम विभाग ने 8 अप्रैल को पटना समेत कुल 8 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। वहीं 10 और 11 अप्रैल को प्रदेश के 32 जिलों में तेज बारिश की संभावना है। इन इलाकों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।
गर्मी ने गोपालगंज में तोड़ा रिकॉर्ड
राज्य में सबसे ज्यादा गर्मी का असर गोपालगंज जिले में देखने को मिला, जहां अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दूसरी ओर सबसे ठंडा रहा मधेपुरा, जहां न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने 10 जिलों के अधिकतम तापमान की जानकारी साझा की है, जिससे साफ है कि मौसम तेजी से बदल रहा है।मौसम विभाग ने किसानों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। विभाग की ओर से कहा गया है कि मौसम का यह बदलाव फसलों के लिए हानिकारक हो सकता है। यदि फसल तैयार है तो तुरंत उसकी कटाई और दौनी कर लें। कटाई के बाद फसल को सुरक्षित स्थान पर ढककर रखें, ताकि बारिश और आंधी से फसल को नुकसान न पहुंचे।राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, 10 और 11 अप्रैल को पटना, गया, और अन्य जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।