धनबाद – रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी हाई-स्पीड ट्रायल ट्रेन, 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से लिखेगा नया इतिहास

धनबाद – रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी हाई-स्पीड ट्रायल ट्रेन, 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से लिखेगा नया इतिहास

धनबाद। भारतीय रेलवे शुक्रवार को एक ऐतिहासिक पल का गवाह बनने जा रहा है, जब DDU (दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) से गया होते हुए प्रधानखांटा (धनबाद) तक की रेलवे पटरियों पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से विशेष ट्रायल ट्रेन दौड़ेगी। इस ट्रायल के साथ ही यह पूरा रूट सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन के लिए तैयार माना जाएगा, जो भविष्य में वंदे भारत जैसी तेज़ रफ्तार और आधुनिक ट्रेनों को चलाने का रास्ता साफ करेगा।सुबह 11 बजे DDU से रवाना होने वाली यह विशेष ट्रायल ट्रेन गया होते हुए दोपहर 3 बजे तक धनबाद पहुंचेगी। फिर उसी दिन वापसी की जाएगी। इस पूरे ट्रायल को रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन का अहम हिस्सा माना जा रहा है। पटरियों की मजबूती, सिग्नल सिस्टम और ट्रैक की सीधी संरचना जैसे कई जरूरी परीक्षण इस रफ्तार पर किए जाएंगे, जिससे भविष्य में यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुगम रेल सफर मिल सके।रेलवे प्रशासन ने इस ट्रायल को लेकर आम लोगों से सहयोग की अपील भी की है और कुछ सख्त चेतावनियां जारी की हैं— :04 अप्रैल को कोई भी व्यक्ति रेलवे ट्रैक के आसपास न जाए।अपने मवेशियों को ट्रैक के आसपास न भटकने दें।रेलवे फाटकों पर सिग्नल नियमों का सख्ती से पालन करें।रेलवे ट्रैक को अनधिकृत रूप से पार करने की कोशिश न करें।एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने के लिए केवल फुट ओवरब्रिज का ही उपयोग करें।रेलवे ने यह भी स्पष्ट कियाहैकि अगर कोई इन चेतावनियों की अनदेखी करता है और कोई हादसा होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस व्यक्ति की खुद की होगी।

क्यों खास है यह ट्रायल?
भारतीय रेलवे लगातार सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन की दिशा में काम कर रहा है। 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार इस दिशा में एक बड़ी छलांग है। इस स्पीड की अनुमति मिलने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का संचालन इस रूट पर संभव होगा। इससे न सिर्फ यात्रा का समय घटेगा, बल्कि यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेनें मिलेंगी जो सुरक्षित, आरामदायक और तेज होंगी।अब पूरे देश की निगाहें शुक्रवार के इस ऐतिहासिक ट्रायल पर टिकी हैं। यह न केवल रेलवे के लिए बल्कि गया, धनबाद और DDU जैसे शहरों के लिए भी गर्व का विषय है। अगर यह परीक्षण सफल होता है, तो जल्द ही इन रूटों पर सुपरफास्ट ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो सकती है।
 
 
Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Advertisement

Latest News

पटना: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का विवादित बयान — ‘पारिवारिक रंजिश में हत्या अपराध नहीं’, तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा पटना: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का विवादित बयान — ‘पारिवारिक रंजिश में हत्या अपराध नहीं’, तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा
बिहार।  डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक विवादित बयान देकर राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। खगड़िया में...
बेगूसराय: गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला बेगूसराय।
लखीसराय: टाउन थाना क्षेत्र से छात्र का अपहरण, 8 घंटे में पुलिस ने कर दिखाया कमाल, प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
पटना: IGIMS में घायल छात्र की इलाज के अभाव में मौत, छात्रों का फूटा गुस्सा, डायरेक्टर के आवास के बाहर धरना, कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात
पूर्णिया: किराए के मकान में चल रही थी नकली मोबिल की फैक्ट्री, कैस्ट्रॉल के नाम पर दो साल में बनाया करोड़ों का साम्राज्य, पुलिस ने की बड़ी छापेमारी
पटना: बिहार में स्कूली बच्चों को फिर से ऑटो से स्कूल जाने की इजाजत, ई-रिक्शा पर बैन बरकरार
औरंगाबाद : मित्रासेनपुर में भव्य श्रीराम महायज्ञ व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा, जय श्रीराम के नारों से गूंजा क्षेत्र