दिल्ली। से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बड़ा दावा किया है कि वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) का समर्थन करने के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।शाहनवाज ने बताया कि उन्हें फोन कॉल्स के ज़रिए धमकाया जा रहा है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी लगातार उन्हें धमकियां मिल रही हैं और अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है।उन्होंने इन धमकियों के बावजूद अपना रुख साफ रखते हुए कहा – "मैं ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। जो सच है, वही कहूंगा और देशहित में काम करता रहूंगा।"
शाहनवाज हुसैन का समर्थन वक्फ बिल कोबीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर खुलकर समर्थन जताया है। उन्होंने कहा था कि यह बिल आधी रात को संसद में पास हुआ और इसको लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा – “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था, उसे निभाया है। यह बिल किसी भी तरह से विवादास्पद नहीं है, बल्कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है।”शाहनवाज ने आगे कहा – “पहले कुछ लोग वक्फ की जायदाद को कौड़ियों के दाम बेच देते थे, या लीज पर दे देते थे। अब इस संशोधन के बाद ऐसे लोगों पर रोक लगेगी। अब किसी के पास ये अधिकार नहीं रहेगा कि वो वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा कर ले या उनका दुरुपयोग करे।”
शाहनवाज हुसैन की तरफ से मिली धमकियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इसपर ठोस कार्रवाई हो सकती है।देश में किसी भी व्यक्ति को विचार व्यक्त करने की आज़ादी है, लेकिन धमकियों और डराने की कोशिश लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है।शाहनवाज हुसैन ने कहा – “मैं अपने धर्म, देश और संविधान के दायरे में रहकर काम करता हूं। डराना-धमकाना मेरे हौसले को नहीं डिगा सकता।”इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी के अन्य नेता भी एकजुटता दिखा रहे हैं और शाहनवाज के समर्थन में बयान देने लगे हैं