दिल्ली: वक्फ बिल का समर्थन करने पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को मिल रही जान से मारने की धमकियां, बोले – "डरने वाला नहीं हूं"

दिल्ली: वक्फ बिल का समर्थन करने पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को मिल रही जान से मारने की धमकियां, बोले –

दिल्ली से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बड़ा दावा किया है कि वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) का समर्थन करने के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।शाहनवाज ने बताया कि उन्हें फोन कॉल्स के ज़रिए धमकाया जा रहा है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी लगातार उन्हें धमकियां मिल रही हैं और अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है।उन्होंने इन धमकियों के बावजूद अपना रुख साफ रखते हुए कहा – "मैं ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। जो सच है, वही कहूंगा और देशहित में काम करता रहूंगा।"

शाहनवाज हुसैन का समर्थन वक्फ बिल को    
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर खुलकर समर्थन जताया है। उन्होंने कहा था कि यह बिल आधी रात को संसद में पास हुआ और इसको लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा – “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था, उसे निभाया है। यह बिल किसी भी तरह से विवादास्पद नहीं है, बल्कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है।”शाहनवाज ने आगे कहा – “पहले कुछ लोग वक्फ की जायदाद को कौड़ियों के दाम बेच देते थे, या लीज पर दे देते थे। अब इस संशोधन के बाद ऐसे लोगों पर रोक लगेगी। अब किसी के पास ये अधिकार नहीं रहेगा कि वो वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा कर ले या उनका दुरुपयोग करे।”

शाहनवाज हुसैन की तरफ से मिली धमकियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इसपर ठोस कार्रवाई हो सकती है।देश में किसी भी व्यक्ति को विचार व्यक्त करने की आज़ादी है, लेकिन धमकियों और डराने की कोशिश लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है।शाहनवाज हुसैन ने कहा – “मैं अपने धर्म, देश और संविधान के दायरे में रहकर काम करता हूं। डराना-धमकाना मेरे हौसले को नहीं डिगा सकता।”इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी के अन्य नेता भी एकजुटता दिखा रहे हैं और शाहनवाज के समर्थन में बयान देने लगे हैं

 
Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Advertisement

Latest News

पटना: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का विवादित बयान — ‘पारिवारिक रंजिश में हत्या अपराध नहीं’, तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा पटना: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का विवादित बयान — ‘पारिवारिक रंजिश में हत्या अपराध नहीं’, तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा
बिहार।  डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक विवादित बयान देकर राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। खगड़िया में...
बेगूसराय: गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला बेगूसराय।
लखीसराय: टाउन थाना क्षेत्र से छात्र का अपहरण, 8 घंटे में पुलिस ने कर दिखाया कमाल, प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
पटना: IGIMS में घायल छात्र की इलाज के अभाव में मौत, छात्रों का फूटा गुस्सा, डायरेक्टर के आवास के बाहर धरना, कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात
पूर्णिया: किराए के मकान में चल रही थी नकली मोबिल की फैक्ट्री, कैस्ट्रॉल के नाम पर दो साल में बनाया करोड़ों का साम्राज्य, पुलिस ने की बड़ी छापेमारी
पटना: बिहार में स्कूली बच्चों को फिर से ऑटो से स्कूल जाने की इजाजत, ई-रिक्शा पर बैन बरकरार
औरंगाबाद : मित्रासेनपुर में भव्य श्रीराम महायज्ञ व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा, जय श्रीराम के नारों से गूंजा क्षेत्र