पटना: राहुल गांधी का पीए बनकर कांग्रेस में पद और टिकट दिलाने का झांसा देने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का नेटवर्क उजागर

पटना: राहुल गांधी का पीए बनकर कांग्रेस में पद और टिकट दिलाने का झांसा देने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का नेटवर्क उजागर

चौंकाने। वाली ठगी की घटना का पटना में खुलासा हुआ है, जहां खुद को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का निजी सहायक (पीए) बताकर कांग्रेस नेताओं से पद और टिकट दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर रजत कुमार को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित एक होटल से हुई है। वहीं, उसका साथी और गिरोह का सरगना गौरव शर्मा मौके से फरार हो गया।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रजत हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है। वह खुद को राहुल गांधी का पीए कनिष्क सिंह बताकर बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत उन राज्यों के नेताओं से संपर्क करता था, जहां चुनाव की तैयारी चल रही है या प्रदेश स्तरीय संगठन में बदलाव होना है। वह कांग्रेस के नेताओं को कॉल कर पार्टी टिकट और पद दिलाने का लालच देता था और मोटी रकम की मांग करता था।

प्रवीण कुशवाहा को बनाया निशाना

रजत और उसके बॉस गौरव ने कांग्रेस नेता प्रवीण कुशवाहा से संपर्क कर उन्हें बिहार प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का झांसा दिया। इसके लिए उन्होंने 15 से 20 लाख रुपये की मांग की। झांसे में आकर प्रवीण दिल्ली रवाना हो गए, वहीं गौरव और रजत फ्लाइट से पटना पहुंचे। यहां एक होटल में दोनों ठहरे और फिर प्रवीण के प्रतिनिधि आदित्य को बुलाया।आदित्य ने होटल पहुंचकर गौरव को 2 लाख रुपये नकद दिए। पैसे मिलते ही गौरव वहां से चुपचाप निकल गया। आदित्य को शक हुआ और उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर रजत को होटल में ही पकड़ लिया और तुरंत गांधी मैदान थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रजत को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई। फिलहाल पुलिस गौरव की तलाश में जुटी है।

पूर्व मंत्री को भी लगाया था फोन

सूत्रों के अनुसार, पटना पहुंचने के बाद गौरव और रजत ने बिहार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक अफाक आलम को भी कॉल कर पद दिलाने के नाम पर मोटी रकम की मांग की थी। लेकिन अफाक आलम ने साफ मना कर दिया और ठगों की मंशा नाकाम हो गई।

कई राज्यों में दर्ज हैं ठगी के मामले

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गौरव और रजत के खिलाफ पंजाब, राजस्थान, हरियाणा सहित कई राज्यों में करोड़ों रुपये की ठगी के मामले दर्ज हैं। रजत पहले भी 6 महीने जेल की सजा काट चुका है। पूछताछ में रजत ने बताया कि उसे हर ठगी में कुल रकम का 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था। पुलिस अब गौरव के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर रही है, लेकिन उसने फिलहाल अपना मोबाइल बंद कर लिया है।पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन ठगों का कोई राजनीतिक संरक्षण तो नहीं है।

Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Advertisement

Latest News

बेगूसराय: गिरिराज सिंह का तीखा हमला — "ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं, कांग्रेस के समय के आतंकवादियों को आज मोदी ला रहे हैं भारत बेगूसराय: गिरिराज सिंह का तीखा हमला — "ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं, कांग्रेस के समय के आतंकवादियों को आज मोदी ला रहे हैं भारत
केंद्रीय। मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस और ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है। बेगूसराय में पत्रकारों...
पटना: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का विवादित बयान — ‘पारिवारिक रंजिश में हत्या अपराध नहीं’, तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा
बेगूसराय: गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला बेगूसराय।
लखीसराय: टाउन थाना क्षेत्र से छात्र का अपहरण, 8 घंटे में पुलिस ने कर दिखाया कमाल, प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
पटना: IGIMS में घायल छात्र की इलाज के अभाव में मौत, छात्रों का फूटा गुस्सा, डायरेक्टर के आवास के बाहर धरना, कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात
पूर्णिया: किराए के मकान में चल रही थी नकली मोबिल की फैक्ट्री, कैस्ट्रॉल के नाम पर दो साल में बनाया करोड़ों का साम्राज्य, पुलिस ने की बड़ी छापेमारी
पटना: बिहार में स्कूली बच्चों को फिर से ऑटो से स्कूल जाने की इजाजत, ई-रिक्शा पर बैन बरकरार