वक्फ संशोधन बिल पास होने पर भाजपा नेताओं ने जताई खुशी, कहा— अब नहीं होगा जमीन कब्जा

 वक्फ संशोधन बिल पास होने पर भाजपा नेताओं ने जताई खुशी, कहा— अब नहीं होगा जमीन कब्जा

भाजपा। नेताओं ने वक्फ संशोधन विधेयक के संसद में पारित होने को ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इस बिल के लागू होने से वक्फ के नाम पर हो रहे अवैध कब्जे और वित्तीय गड़बड़ियों पर रोक लगेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का वर्षों से मनमाने तरीके से उपयोग किया जा रहा था। निजी लाभ और तुष्टीकरण की नीति के कारण बोर्ड की संपत्तियों का मूल्य बीते पांच वर्षों में 13 गुना तक गिर गया है, जबकि इसके पदाधिकारियों की आमदनी में कई सौ गुना इजाफा हुआ है।डॉ. जायसवाल ने बताया कि वर्ष 2019-20 में वक्फ बोर्ड की सालाना आय 186 करोड़ रुपए थी, जो 2023-24 में घटकर मात्र 14 करोड़ रुपए रह गई। उन्होंने कहा कि नए संशोधन के लागू होने के बाद बोर्ड की आमदनी में सुधार होगा और यह गरीब मुसलमानों के कल्याण में मददगार साबित होगा।

गरीब मुसलमानों के लिए उठाया गया बड़ा कदम

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि वक्फ बोर्ड का असली मकसद मुस्लिम समाज की भलाई करना है, लेकिन अब तक इसे तुष्टीकरण की राजनीति के तहत इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि नए संशोधन में धार्मिक स्वतंत्रता से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है, बल्कि पारदर्शिता लाने की कोशिश की गई है।भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि इस विधेयक के लागू होने से वक्फ के नाम पर हो रहे अवैध कब्जों और वित्तीय अनियमितताओं पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि हर साल वक्फ की संपत्तियों और धनराशि में करोड़ों की हेराफेरी होती थी, जिससे अब छुटकारा मिलेगा।भाजपा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने इसे गरीब मुसलमानों के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला एक मील का पत्थर साबित होगा और वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सही उपयोग संभव हो सकेगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बिल पास होने के बाद तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों की मंशा भी जनता के सामने आ गई है।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Advertisement

Latest News

पटना – बिहार दौरे पर आज रहेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, एनडीए की अहम बैठक में होगी बड़ी रणनीति तैयार पटना – बिहार दौरे पर आज रहेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, एनडीए की अहम बैठक में होगी बड़ी रणनीति तैयार
पटना। राजनीतिक तैयारियों के बीच आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे राजधानी पटना स्थित...
सासाराम – हनुमान जयंती पर 11 मुखी हनुमान मंदिर बना आस्था का केंद्र
नालंदा : तेज आंधी और बारिश से 96 पंचायतों की फसलें बर्बाद, किसान बेहाल, मुआवजे की प्रक्रिया शुरू
पटना: फुलवारी शरीफ में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, कुख्यात सोना लूट गैंग से था संबंध पटना।
बेगूसराय: गिरिराज सिंह का तीखा हमला — "ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं, कांग्रेस के समय के आतंकवादियों को आज मोदी ला रहे हैं भारत
पटना: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का विवादित बयान — ‘पारिवारिक रंजिश में हत्या अपराध नहीं’, तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा
बेगूसराय: गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला बेगूसराय।