औरंगाबाद : मित्रासेनपुर में भव्य श्रीराम महायज्ञ व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा, जय श्रीराम के नारों से गूंजा क्षेत्र

औरंगाबाद : मित्रासेनपुर में भव्य श्रीराम महायज्ञ व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा, जय श्रीराम के नारों से गूंजा क्षेत्र

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत मित्रासेनपुर गांव से जहां बुधवार को श्रीराम महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत माहौल में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे और जयघोष के बीच सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश लेकर लगभग 5 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की। कलश यात्रा की शुरुआत गांव के यज्ञ स्थल से हुई, जो अंबा के प्रसिद्ध मां सतबहिनी मंदिर होते हुए हरदता गांव स्थित बटाने नदी घाट तक पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चारण और आचार्यों के निर्देशन में गंगा पूजन कर जल भरवाया गया। यात्रा में महिला और पुरुष श्रद्धालु परंपरागत वेशभूषा में शामिल हुए और “जय श्रीराम” व “बोल बजरंगबली की जय” के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया।

हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए हो रहा आयोजन

महायज्ञ समिति के अध्यक्ष अशोक दुबे ने बताया कि गांव में नव-निर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यह आयोजन किया गया है। यज्ञ की अगुवाई अयोध्या से पधारे यज्ञाधीश प्रेम मूर्ति कृष्णकांत दास और यज्ञाचार्य ज्ञान प्रकाश मिश्रा के सानिध्य में की जा रही है। बुधवार को कलश यात्रा के साथ पंचांग पूजन और मंडप प्रवेश की परंपरा निभाई गई। गुरुवार को अग्निमंथन और अग्नि प्रकट की रस्म होगी। 13 अप्रैल को मूर्तिधिवास, नगर भ्रमण और शयनाधिवास का आयोजन होगा। जबकि 14 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा, हवन और भव्य भंडारा होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरित किया जाएगा।

संतों के लिए बनी विशेष कुटियाँ, रात में होंगे प्रवचन

महायज्ञ समिति ने जानकारी दी कि बाहर से आए कारीगरों की मदद से यज्ञ मंडप के अलावा साधु-संतों के विश्राम हेतु विशेष कुटियों का निर्माण कराया गया है। महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन रात्रि में प्रवचन का भी आयोजन होगा, जिससे गांव में आध्यात्मिक चेतना और भक्ति भाव का वातावरण बना हुआ है।

गर्मी में भी नहीं टूटी श्रद्धा, दिखा अनुशासन और सेवा भाव

चिलचिलाती गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं देखी गई। महिलाएं-बुजुर्ग और युवा श्रद्धालु पूरी निष्ठा के साथ पदयात्रा में शामिल हुए। सेवा समिति के सदस्य पूरे रास्ते में उनके साथ-साथ चलते हुए उन्हें पानी पिला रहे थे और स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रख रहे थे। यात्रा को व्यवस्थित रखने में श्याम नारायण पांडेय, मुरारी पांडेय, नंदलाल पासवान, विनोद पांडेय, सरोज पांडेय, अरुण पांडेय, अखिलेश पासवान और भोला पासवान सहित दर्जनों ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय रही।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं

प्रचंड गर्मी को देखते हुए कलश यात्रा मार्ग में जगह-जगह प्याऊ और विश्राम स्थल की व्यवस्था की गई थी। समिति के व्यवस्थापक घनश्याम पांडेय, राधेश्याम पांडेय, धीरज पांडेय और अंजनी पांडेय ने पूरे आयोजन पर नजर रखी और व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाले रखा।

गांव में उत्सव जैसा माहौल, आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर

गांव और आस-पास के क्षेत्रों में इस धार्मिक आयोजन को लेकर उत्सव जैसा माहौल है। हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। महायज्ञ के माध्यम से गांव में अध्यात्म की एक नई चेतना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे आयोजन गांव को धर्म, संस्कृति और समाज की एकजुटता की ओर ले जाते हैं।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Advertisement

Latest News

बिहार – ‘महिला संवाद’ अभियान की बड़ शुरुआत, नीतीश कुमार ने दिखाई 50 प्रचार वाहनों को हरी झंडी, 70 हजार जगहों पर होंगे कार्यक्रम  पटना। बिहार – ‘महिला संवाद’ अभियान की बड़ शुरुआत, नीतीश कुमार ने दिखाई 50 प्रचार वाहनों को हरी झंडी, 70 हजार जगहों पर होंगे कार्यक्रम पटना।
बिहार । शुरुआत के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ‘महिला संवाद’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के...
बिहार – विधानसभा चुनाव से पहले पटना में पोस्टर वॉर तेज, नीतीश कुमार पर सीधा हमला, जवाब में दिखा विकास का प्रचार
जेपी गंगा पथ में दरार नहीं, सामान्य इंजीनियरिंग ज्वाइंट: मंत्री नितिन नवीन
पटना में बैंक कर्मचारी से दुष्कर्म की कोशिश, ब्रांच हेड पर मामला दर्ज
गया: 50 हजार के इनामी बदमाश धर्मेन्द्र पासवान गिरफ्तार, हत्या-डकैती सहित कई मामलों में था वांछित
मुजफ्फरपुर: दलित बस्ती में भीषण अग्निकांड, चार मासूमों समेत पांच की मौत, 15 बच्चे अब भी लापता
तिलक समारोह में गोलियों की गूंज: जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, एक युवक गंभीर रूप से घायल