औरंगाबाद: कुटुंबा में ज्वेलरी दुकान से 15 लाख के गहनों की चोरी, पुलिस के लिए फिर चुनौती

औरंगाबाद: कुटुंबा में ज्वेलरी दुकान से 15 लाख के गहनों की चोरी, पुलिस के लिए फिर चुनौती

औरंगाबाद। जिले के कुटुंबा में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास स्थित जय मां कुदरगढ़ी आभूषण दुकान में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। इस वारदात में चोर करीब 15 लाख रुपये के गहने ले उड़े, जिनमें 120 ग्राम सोना और 6 किलो चांदी शामिल है। दुकान के बाहर कुछ खाली डब्बे पड़े मिले हैं, जिससे साफ है कि चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया। खास बात यह है कि चोरी की यह घटना थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे स्थानीय लोगों में गुस्सा है।

दुकानदार को सुबह मिली चोरी की सूचना

पूरब बाजार निवासी दुकान मालिक अजय सोनी ने बताया कि वह किराए की दुकान में ज्वेलरी का व्यवसाय करते हैं। बुधवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। गुरुवार सुबह मकान मालिक भोला मेहता ने फोन कर बताया कि दुकान का शटर खुला हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था और बहुमूल्य आभूषण गायब थे।कुटुंबा थाना प्रभारी अक्षयवर सिंह ने कहा कि अभी तक दुकान मालिक की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। जैसे ही शिकायत दर्ज होगी, एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की बात कही जा रही है।

इलाके में बढ़ रही हैं चोरी की घटनाएं

गौरतलब है कि कुटुंबा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं। करीब एक महीने पहले पोखराही गांव में चोरों ने एक घर से 25 से 30 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए थे। इसके बाद लभरी परसावां क्षेत्र में भी तीन बंद घरों को निशाना बनाया गया था। पुलिस अभी तक इन मामलों में किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची थी कि अब ज्वेलरी दुकान में बड़ी चोरी हो गई।चोरी की इस घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। व्यापारियों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

 
 
Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Advertisement

Latest News

सुपौल : रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया SDPO वीरपुर का रीडर, निगरानी विभाग की कार्रवाई से सरकारी महकमों में मचा हड़कंप सुपौल : रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया SDPO वीरपुर का रीडर, निगरानी विभाग की कार्रवाई से सरकारी महकमों में मचा हड़कंप
  सुपौल। निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) सुरेंद्र कुमार
छपरा – खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में वरदान सिंह का चयन, सारण की पहली महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी बनीं
गया: चंदौती फायरिंग कांड का आरोपी फोटु यादव गिरफ्तार, 50 हजार का इनामी था अपराधी: चंदौती फायरिंग कांड का आरोपी फोटु यादव गिरफ्तार, 50 हजार का इनामी था अपराधी
भोजपुर: आरा तनिष्क शोरूम लूटकांड में छह और अपराधी 48 घंटे की पुलिस रिमांड पर, पूछताछ में जुटी एसटीएफ और जिला पुलिस
मुजफ्फरपुर: वकील-पड़ोसी विवाद की जांच में गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, दरोगा समेत 4 जवान घायल, 3 आरोपी गिरफ्तार
बेगूसराय : कन्हैया कुमार की पदयात्रा का समापन, अब पटना की ओर बढ़ा कारवां रोजगार और पलायन पर सरकार को घेरा, राहुल गांधी के साथ उमड़ा जनसैलाब
गया: श्राद्ध से लौटते वक्त भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम