औरंगाबाद । जहां मनेर विधायक, राजद नेता एवं लोक लेखा समिति के सभापति भाई वीरेंद्र मंगलवार को दौरे पर पहुंचे। औरंगाबाद सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, आगामी विधानसभा चुनाव, महागठबंधन की रणनीति और केंद्र सरकार की नीतियों पर विस्तार से बात की।उन्होंने साफ कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार से नहीं, बल्कि सांप्रदायिक ताकतों से है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा खुद नीतीश कुमार की विदाई करेगी, जैसे ओडिशा में पटनायक की विदाई की गई। उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में है और महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा।
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव, जीत के बाद बनेंगे मुख्यमंत्री
भाई वीरेंद्र ने कहा कि महागठबंधन की सभी पार्टियां इस बात पर एकमत हैं कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और जीत के बाद उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उन्होंने प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि वह कोई फैक्टर नहीं हैं, बल्कि भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं।शिवदीप लांडे को लेकर पूछे गए सवाल पर भाई वीरेंद्र ने तंज कसते हुए कहा – “कौन लांडे और कौन पांडे? बिहार कोई चारागाह नहीं है, जहां कोई भी आकर घूमे। बिहार के लोग बिहारियों को ही तरजीह देते हैं।”केंद्र सरकार पर हमला – एजेंडा विफल, उन्होंने कहा कि वे मोदी सरकार के एजेंडे के कट्टर विरोधी हैं। उन्होंने दोहराया कि केंद्र सरकार के पास कोई ठोस काम नहीं है और वह केवल धार्मिक और सांप्रदायिक एजेंडों के जरिये लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए और यह सोचना चाहिए कि आजादी की लड़ाई में उनके पूर्वज कहां थे।भाई वीरेंद्र ने स्पष्ट कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और इसे किसी एक धर्म के नाम पर बांटने की कोशिशें नहीं होनी चाहिए। देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी मिलकर रहते हैं और रहेंगे।
महागठबंधन की सरकार बनी तो कई बड़ी घोषणाएं
उन्होंने घोषणा की कि यदि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो "माई बहिन मान योजना" के तहत महिलाओं को प्रतिमाह ₹2500 सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 की जाएगी। रसोई गैस की कीमत ₹1200 से घटाकर ₹500 करने और 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा किया गया है। उन्होंने कहा कि हर साल 1 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
नीतीश कुमार की सेहत पर चिंता, बोले – जांच हो कि उन्हें क्या खिलाया जा रहा हैभाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार की सेहत को लेकर चिंता जताई और आरोप लगाया कि उनके आसपास के लोग उन्हें कुछ ऐसा खिला रहे हैं जिससे वह उल्टी-सीधी हरकतें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि उनके खाने में क्या मिलाया जा रहा है।प्रेसवार्ता में उन्होंने जिला परिषद औरंगाबाद द्वारा पारित कुछ प्रमुख प्रस्तावों का समर्थन करते हुए कहा कि उनका शीघ्र अनुपालन होना चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन होगा। उनकी प्रमुख मांगों में पूर्व मंत्री रामबिलास बाबू की आदमकद प्रतिमा का अनावरण, शहीद जगदेव प्रसादके नाम पर सभागार का नामकरण, जिला परिषद बाजार का नामकरण डॉ. भीम राव अंबेडकर के नाम पर करना शामिल है।इस अवसर पर राजद प्रदेश महासचिव ई. सुबोध कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, जिला पार्षद शंकर यादव, अरविंद यादव, संजय यादव, शत्रुघ्न कुमार समेत कई अन्य स्थानीय नेता उपस्थि