मामला। सामने आया है मोकामा थाना क्षेत्र से, जहां पैतृक संपत्ति को लेकर बुआ ने अपने ही भतीजों को घर से निकाल दिया। यह घटना मेकरा गांव की है, जहां दीपक और उसके छोटे भाई के साथ अन्याय हुआ।जानकारी के अनुसार, दीपक के पिता बासो साव की मौत काफी पहले हो गई थी, जब वह महज 5 साल का था। पिता की मृत्यु के बाद दीपक की बुआ भीखो देवी ने उसकी मां से पूरी पैतृक संपत्ति अपने नाम करवा ली। इतना ही नहीं, दीपक की मां की दूसरी शादी भीखो देवी ने अपने देवर से करवा दी।इसके बाद, दीपक और उसका भाई सौतेले पिता के घर में सहज महसूस नहीं कर रहे थे और तीन साल पहले मेकरा गांव लौट आए, जहां वे अपनी पैतृक संपत्ति पर रह रहे थे।
मारपीट कर घर से निकाला
दीपक पेशे से बिजली मिस्त्री है और छोटे भाई की पढ़ाई का खर्च उठा रहा है। उसके चार सौतेले भाई और दो बहनें हैं। दीपक का कहना है कि विवादित जमीन उसके दादा-परदादा की है, लेकिन उसकी बुआ ने पैसे के बल पर जमीन का रसीद अपने नाम करवा लिया और इसके बाद दीपक व उसके भाई को मारपीट कर घर से निकाल दिया।गांव के लोगों ने कई बार भीखो देवी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। मामले को लेकर मोकामा थाना की पुलिस ने भी हस्तक्षेप किया और विवाद सुलझाने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया।
बुआ बोली- बराबर हिस्से में बांटूंगी जमीन
दूसरी ओर, भीखो देवी का कहना है कि वह जमीन का बंटवारा अपने चार बेटों और दोनों भतीजों के बीच बराबर-बराबर छह हिस्सों में करेगी। हालांकि, दीपक और उसका भाई फिलहाल बेघर हो चुके हैं और इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं।