बिहार। विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज 29 मार्च को दोपहर 12 बजे मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करेगा। इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रिजल्ट और टॉपर्स की घोषणा करेंगे। साथ ही, अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे।इस साल 15.85 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर देख सकते हैं।
टॉपर्स के लिए इनाम की राशि हुई दोगुनी
बिहार बोर्ड ने इस बार टॉपर्स के इनाम को दोगुना कर दिया है—पहला स्थान – ₹2 लाख (पहले ₹1 लाख दूसरा स्थान – ₹1.50 लाख (पहले ₹75 हजार थातीसरा स्थान – ₹1 लाख (पहले ₹50 हजार थाचौथे से दसवें स्थान तक – ₹20 हजार (पहले ₹10 हजार था)बिहार बोर्ड पिछले 7 सालों से देश का पहला बोर्ड है, जो सबसे पहले रिजल्ट जारी करता है। इस साल भी 25 मार्च को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया था और अब 29 मार्च को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है।
इंटर रिजल्ट में भी लड़कियों का जलवा
25 मार्च को जारी इंटरमीडिएट रिजल्ट में तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया—साइंस टॉपर – प्रिया जायसवाल (484 अंक) – पश्चिमी चंपारणआर्ट्स टॉपर – अंकिता कुमारी और शाकिब शाह (473 अंक) – वैशालकॉमर्स टॉपर – रौशनी कुमारी (475 अंक) – वैशालकॉमर्स टॉपर रौशनी कुमारी के पिता ऑटो ड्राइवर हैं। उन्होंने बताया कि कई बार घर में खाने तक के पैसे नहीं होते थे,फिर भी उन्होंने 475 अंक हासिल किए। इसी तरह अंशु, जिनके पिता फल बेचते हैं, ने 93.8% अंक लाकर कॉमर्स में टॉप-5 में जगह बनाई।बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स में खुशी की लहर दौड़ जाएगी। सभी छात्रों को शुभकामनाएं