पटना। में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के बाद एनडीए के अन्य नेता भी प्रदेश में दौरा करेंगे। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन के सभी नेता मिलकर विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं और इस बार एनडीए ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।
"एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं"चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव के समय भी सभी सहयोगी दलों के बीच आपसी सहमति से सीटों का बंटवारा हुआ था और अब विधानसभा चुनाव में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि असली समस्या वहां है, जहां एक घटक दल के नेता ने खुद आरोप लगाया था कि "उनकी पीठ में छुरा घोंपा गया है।"चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने कांग्रेस की सीटों को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि "कांग्रेस को 70 सीटें कैसे मिल सकती हैं? उन्हें इतनी सीटें मिलनी भी नहीं चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है, इसलिए वह ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी कर सकती है, लेकिन पिछली बार महागठबंधन कांग्रेस की कमजोरी के कारण ही सत्ता के करीब पहुंचकर भी पीछे रह गया था।
"जनता के पैसों से संपत्ति बनाने वालों की संपत्ति हो जब्त"बिहार सरकार चारा घोटाले में 950 करोड़ रुपए की वापसी के लिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। इस पर चिराग पासवान ने कहा कि "जनता के पैसों से जिन लोगों ने संपत्ति बनाई है, उनकी संपत्ति जब्त होनी चाहिए।"वहीं, बीपीएससी री-एग्जाम के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि छात्रों को न्याय मिलना सबसे अहम मुद्दा है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह मामला कोर्ट से जुड़ा हुआ है, इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।