औरंगाबाद। अंबा बाजार में मंगलवार शाम को एक लेनदेन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब युवक पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया गया। घायल युवक की पहचान आकाश कुमार उर्फ रंजन के रूप में हुई है। पहले उसे कुटुंबा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।घायल आकाश कुमार ने बताया कि उसने अपने भाई राहुल की शादी के लिए स्थानीय ज्वेलर्स के मालिक अक्षय सोनी से 2.5 लाख रुपए के गहने उधार लिए थे। इसमें से 2 लाख रुपए वह चुका चुका था, लेकिन शेष 50 हजार रुपए को लेकर दुकानदार लगातार दबाव बना रहा था। इस विवाद को लेकर पहले भी दो बार झगड़ा हो चुका था।
फोन पर गाली-गलौज के बाद बढ़ा विवाद
पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए एक महीने के अंदर बकाया राशि चुकाने के लिए बांड बनवाया था। आकाश ने 45 हजार रुपए चुका भी दिए थे, लेकिन 4-5 हजार रुपए अभी बाकी थे।मंगलवार शाम को दुकानदार का कर्मचारी चंदन सोनी पैसे मांगने आया। आकाश ने धंधा मंदा होने की बात कही, जिससे चंदन भड़क गया। आरोप है कि इस दौरान फोन पर गाली-गलौज भी हुई, जिससे मामला और बिगड़ गया।इसके बाद आकाश जब दुकानदार से बात करने दुकान पहुंचा, तो वहां दुकानदार और उसके साथियों ने मिलकर उस पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि उसके शरीर के कई हिस्सों से खून बहने लगा।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली है। घायल के बयान के आधार पर जांच की जा रही है और आवेदन मिलने के बाद FIR दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल, घायल आकाश का इलाज सदर अस्पताल में जारी है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुटी है