भोजपुर। जिले के पवना थाना क्षेत्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा में सेकेंड डिवीजन आने से आहत एक छात्रा ने खुदकुशी की कोशिश की। परिजनों ने समय रहते देख लिया और उसे तुरंत इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।मंगलवार दोपहर जब बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हुआ, तो छात्रा भी अपना रिजल्ट देखने गई थी। जब उसे पता चला कि वह सेकेंड डिवीजन से पास हुई है, तो वहबेहद निराश हो गई। घर लौटने के बाद वह लगातार रो रही थी। परिजनों ने काफी समझाने की कोशिश की और दोबारा बेहतर तैयारी कर परीक्षा देने की सलाह दी, लेकिन वह गहरे सदमे में थी।कुछ देर बाद जब परिजन दूसरे काम में व्यस्त हो गए, तभी उसने दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या की कोशिश की। परिवार के लोगों ने समय रहते उसे देख लिया और तुरंत उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने कहा- गले की हालत गंभीर
आरा सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि छात्रा के गले की हालत काफी खराब हो गई थी। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया।यह घटना समाज के लिए एक बड़ा संदेश है कि छात्रों पर परीक्षा का मानसिक दबाव न बनाया जाए और उन्हें असफलता को स्वीकार करने की सीख दी जाए।