पटना: तेजस्वी यादव पर जीवेश मिश्रा का बड़ा हमला

पटना: तेजस्वी यादव पर जीवेश मिश्रा का बड़ा हमला

 जोरदार। सियासी बयानबाजी के बीच नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उलार महोत्सव के समापन समारोह के बाद उन्होंने कहा कि "तेजस्वी यादव को कभी मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं मिलेगी। बिहार की जनता सब समझ चुकी है और 2025 में आरजेडी को 2010 से भी बुरी हार मिलेगी।"मंत्री जीवेश मिश्रा ने उलार महोत्सव में अपने भाषण के दौरान कहा, "उलार की पवित्र धरती से बोल रहा हूं, आप लिखकर रख लीजिए, लालू यादव का सपना कभी पूरा नहीं होगा। बिहार की जनता आरजेडी के शासनकाल को भूली नहीं है। इस बार चुनाव में जनता करारा जवाब देगी।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव लगातार विधानसभा से गायब रहते हैं।

'तेजस्वी को इफ्तार की चिंता, बिहार की नहीं'

मिश्रा ने तेजस्वी यादव के धार्मिक गतिविधियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा, "मंदिर में पूजा करने के बाद टीका मिटाकर इफ्तार पार्टी में जाते हैं। वोट बैंक के लिए ये लोग धर्म बदल लेते हैं।" उन्होंने कहा कि जनता ऐसे नेताओं से क्या उम्मीद करेगी, जो अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। जीवेश मिश्रा का यह बयान आरजेडी के खिलाफ एनडीए की रणनीति को और धार देने वाला माना जा रहा है। अब देखना यह होगा कि आरजेडी इस पर क्या जवाब देती है।

 
 
Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Advertisement

Latest News

भागलपुर: फर्जी लोको पायलट बनकर रेलवे में फ्री सफर कर रहा युवक आरपीएफ के हत्थे चढ़ा, पूछताछ में कई खुलासे भागलपुर: फर्जी लोको पायलट बनकर रेलवे में फ्री सफर कर रहा युवक आरपीएफ के हत्थे चढ़ा, पूछताछ में कई खुलासे
भागलपुर। जहां खुद को रेलवे का कर्मचारी बताकर फ्री में सफर करने वाले एक फर्जी लोको पायलट को आरपीएफ ने...
बिहार – जयद योग में मना सतुआनी पर्व, सूर्य का मेष राशि में प्रवेश, धर्म, स्वास्थ्य और दान का मिला त्रिवेणी संगम
औरंगाबाद: अवैध क्लिनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ कार्रवाई, कई अस्पतालों में मिली गड़बड़ी, डॉक्टर और स्टाफ फरार
पटना – बिहार दौरे पर आज रहेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, एनडीए की अहम बैठक में होगी बड़ी रणनीति तैयार
सासाराम – हनुमान जयंती पर 11 मुखी हनुमान मंदिर बना आस्था का केंद्र
नालंदा : तेज आंधी और बारिश से 96 पंचायतों की फसलें बर्बाद, किसान बेहाल, मुआवजे की प्रक्रिया शुरू
पटना: फुलवारी शरीफ में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, कुख्यात सोना लूट गैंग से था संबंध पटना।