जोरदार। सियासी बयानबाजी के बीच नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उलार महोत्सव के समापन समारोह के बाद उन्होंने कहा कि "तेजस्वी यादव को कभी मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं मिलेगी। बिहार की जनता सब समझ चुकी है और 2025 में आरजेडी को 2010 से भी बुरी हार मिलेगी।"मंत्री जीवेश मिश्रा ने उलार महोत्सव में अपने भाषण के दौरान कहा, "उलार की पवित्र धरती से बोल रहा हूं, आप लिखकर रख लीजिए, लालू यादव का सपना कभी पूरा नहीं होगा। बिहार की जनता आरजेडी के शासनकाल को भूली नहीं है। इस बार चुनाव में जनता करारा जवाब देगी।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव लगातार विधानसभा से गायब रहते हैं।
'तेजस्वी को इफ्तार की चिंता, बिहार की नहीं'
मिश्रा ने तेजस्वी यादव के धार्मिक गतिविधियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा, "मंदिर में पूजा करने के बाद टीका मिटाकर इफ्तार पार्टी में जाते हैं। वोट बैंक के लिए ये लोग धर्म बदल लेते हैं।" उन्होंने कहा कि जनता ऐसे नेताओं से क्या उम्मीद करेगी, जो अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। जीवेश मिश्रा का यह बयान आरजेडी के खिलाफ एनडीए की रणनीति को और धार देने वाला माना जा रहा है। अब देखना यह होगा कि आरजेडी इस पर क्या जवाब देती है।