भागलपुर: फर्जी लोको पायलट बनकर रेलवे में फ्री सफर कर रहा युवक आरपीएफ के हत्थे चढ़ा, पूछताछ में कई खुलासे

भागलपुर: फर्जी लोको पायलट बनकर रेलवे में फ्री सफर कर रहा युवक आरपीएफ के हत्थे चढ़ा, पूछताछ में कई खुलासे

भागलपुर। खुद को रेलवे का कर्मचारी बताकर फ्री में सफर करने वाले एक फर्जी लोको पायलट को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। मामला रविवार देर रात का है, जब भागलपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ की टीम ने संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में जो खुलासा हुआ, वह चौंकाने वाला था।गिरफ्तार युवक की पहचान जमुई जिले के रहने वाले विकास कुमार के रूप में हुई है।

वह इन दिनों आसनसोल में रहकर धनबाद स्थित एक आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई करता है। जानकारी के मुताबिक, विकास खुद को लोको पायलट बताकर कई बार फ्री में रेल यात्रा कर चुका है। वो गले में रेलवे का रिबन और फर्जी पहचान पत्र लटकाकर ऐसा करता था, ताकि कोई उस पर शक न कर सके।

जब आरपीएफ ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से रेलवे की ड्रेस, फर्जी आईडी कार्ड और रेलवे का रिबन बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने बताया कि ड्रेस आईटीआई कॉलेज की है और रिबन उसने बाजार से सिर्फ 30 रुपए में खरीदा था। इसके बाद खुद से एक फर्जी आईडी बनवाकर वह खुद को लोको पायलट बताने लगा।

रेलवे पुलिस के अनुसार, युवक जीरोमाइल से लौटकर भागलपुर स्टेशन पहुंचा था और किसी ट्रेन में चढ़ने ही वाला था, तभी वहां ड्यूटी पर तैनात टीटी की नजर उसके गले में लटके रेलवे रिबन पर गई। शक होने पर टीटी ने उससे पूछताछ शुरू की। पहले तो युवक ने खुद को असली लोको पायलट बताया लेकिन जब गहराई से पूछताछ की गई तो सच्चाई सामने आ गई।

पूछताछ में विकास ने यह भी बताया कि कॉलेज आने-जाने के लिए उसने यह फर्जीवाड़ा किया था ताकि बिना टिकट ट्रेन में सफर कर सके।फिलहाल रेलवे पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक के साथ इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

साथ ही इस तरह के अन्य मामलों पर भी नजर रखी जा रही है।रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत रेलवे सुरक्षा बल या पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।

 
 
 
 
Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Latest News

औरंगाबाद: सड़क हादसा में चार लोग गंभीर रूप से घायल औरंगाबाद: सड़क हादसा में चार लोग गंभीर रूप से घायल
औरंगाबाद। जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो तेज रफ्तार वाहनों की जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर...
पटना: मोकामा दियारा में अपराधियों की STF से मुठभेड़ , दो गिरफ्तार
पटना: पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास रेल ADG आवास से टकराई SUV, शराब पीकर चला रहे थे गाड़ी, 3 युवक हिरासत में
आंध्र प्रदेश: सिम्हाचलम मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत
कोलकाता: होटल में भीषण आग, 15 की मौत, 13 घायल; पीएम मोदी ने जताया दुख
रोहतास: संदिग्ध हालात में महिला की मौत
औरंगाबाद में 30 स्थानों पर हुआ महिला संवाद का आयोजन