

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, समस्तीपुर की साक्षी, भोजपुर के रंजन और गाहिरी की अंशु बनीं टॉपर

पटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक दो शिफ्टों में हुआ था। परीक्षा में करीब 15.85 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड ने इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए पिछले कई वर्षों की तुलना में सबसे पहले 10वीं का रिजल्ट जारी किया है। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं का कुल परिणाम 82.11% रहा। इस साल समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, भोजपुर के रंजन वर्मा और गाहिरी की अंशु कुमारी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। तीनों को 489 अंक (97.8%) मिले हैं। टॉप-10 सूची में 123 छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिनमें 60 छात्राएं और 63 छात्र हैं। इस साल कुल 15,58,077 छात्रों में से 12,79,294 विद्यार्थी पास हुए हैं। हालांकि, पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत में गिरावट देखी गई है। वर्ष 2024 में 82.91% छात्र सफल हुए थे, जबकि इस साल यह आंकड़ा 82.11% रहा।
टॉपर्स की सूची
-
टॉप-3: समस्तीपुर की साक्षी, भोजपुर के रंजन और गाहिरी की अंशु (489 अंक)
-
टॉप-10: कुल 123 विद्यार्थी (60 छात्राएं, 63 छात्र)
-
टॉप-5: कुल 25 छात्र
-
टॉप-6 से 10: कुल 98 छात्र
About The Author

Journalist
BIHAR - JHARKHAND
मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है।
Related Posts
Latest News
