यूट्यूबर मनीष कश्यप पर FIR, बीजेपी से देंगे इस्तीफा

यूट्यूबर मनीष कश्यप पर FIR, बीजेपी से देंगे इस्तीफा

बेतिया। बिहार के मशहूर यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने गुरुवार को फेसबुक लाइव आकर इस फैसले की जानकारी दी। मनीष कश्यप ने कहा कि वे शुक्रवार को औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देंगे और उसके बाद अपनी गिरफ्तारी देंगे।

क्या है पूरा मामला?

मनीष कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर छपरा के दिघवारा थाना में महिलाओं की पिटाई से जुड़ी एक खबर प्रसारित की थी। इस खबर के बाद उनके खिलाफ साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गई। उन पर गलत और भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने कुल 11 यूट्यूबर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें मनीष कश्यप का नाम भी शामिल है। मनीष कश्यप ने कहा, "मैं अपनी गिरफ्तारी से पहले बीजेपी से इस्तीफा दूंगा, ताकि कोई यह न कहे कि पार्टी में होने की वजह से मेरे साथ पुलिस ने बर्बरता नहीं की।

मां के कहने पर जुड़े थे बीजेपी से

मनीष कश्यप ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी जॉइन की थी। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली थी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि वे अपनी मां के कहने पर बीजेपी में शामिल हुए थे।

बीजेपी में रहते हुए निभाई थी अहम भूमिका

बीजेपी में शामिल होने के बाद मनीष कश्यप ने झारखंड और दिल्ली चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार किया था। वे दिल्ली में सांसद मनोज तिवारी के लिए प्रचार करते नजर आए थे। मनोज तिवारी ने ही मनीष कश्यप को बीजेपी में शामिल करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

पहले भी विवादों में रहे हैं मनीष कश्यप

मार्च 2023 में मनीष कश्यप तब विवादों में आए जब उन्होंने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। जब पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही थी, तो वे फरार हो गए थे। आखिरकार, 18 मार्च 2023 को जब पुलिस ने उनके घर की कुर्की-जब्ती की, तब उन्होंने बेतिया के स्थानीय थाने में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद उन्हें पटना लाकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया था।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND