मुंगेर। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। श्री कृष्ण सेतु से एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। युवक की पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर निवासी राज कुमार राम के 25 वर्षीय बेटे चिराग उर्फ धीरज कुमार के रूप में हुई है। गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।धीरज कुमार पेशे से राजमिस्त्री था और मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ श्री कृष्ण सेतु पर घूमने गया था। इस दौरान उसके मोबाइल पर एक लड़की का फोन आया। बातचीत के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद धीरज ने गुस्से में आकर सीधा पुल की ओर रुख किया।युवक ने आत्महत्या से पहले अपने रिश्तेदार की बहन को फोन कर बताया कि वह अपनी जान देने के लिए पुल पर आ चुका है। उसने परिजनों को तुरंत बुलाने के लिए कहा। यह सुनते ही परिवारवालों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत डायल-112 पर सूचना दी और पुल की ओर रवाना हो गए।
जब परिजन और पुलिस एक साथ पुल पर पहुंचे तो धीरज भड़क उठा। उसने गुस्से में परिजनों से कहा कि उसने केवल उन्हें बुलाया था, पुलिस को क्यों लाया गया। इससे पहले कि कोई उसे समझा पाता, पुलिस वाहन से उतरते ही उसने गंगा में छलांग लगा दी। यह देखकर परिजन और पुलिस कुछ भी कर पाने में असमर्थ रहे।घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह को जानकारी दी गई। उन्होंने जिला आपदा प्रभारी कुमार अभिषेक के माध्यम से मोटरबोट और गोताखोरों को युवक की तलाश में लगाया। हालांकि, घंटों की मशक्कत के बावजूद अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।घटना के बाद से धीरज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बार-बार प्रशासन से जल्द से जल्द युवक को खोजने की गुहार लगा रहे हैं। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना मिलते ही पुलिस ने परिजनों से बातचीत की और घटना की पूरी जानकारी ली। गोताखोरों की टीम लगातार युवक की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि, अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है कि आखिर युवक ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।