गया। गया जिले के बांकेबाजार स्थित मध्य विद्यालय चौगाई में हेडमास्टर की पिटाई से एक छात्रा बेहोश हो गई। घटना गुरुवार दोपहर की है, जब स्कूल के हेडमास्टर ने छात्रा को बाल पकड़कर रजिस्टर से सिर पर वार किया। चोट इतनी गंभीर थी कि छात्रा वहीं गिर गई और बेहोश हो गई।
गांव वालों ने दी पुलिस को सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बेहोश छात्रा को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। फिलहाल छात्रा की हालत स्थिर बताई जा रही है।
ग्रामीणों में आक्रोश, हेडमास्टर के निलंबन की मांग
इस घटना को लेकर गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। अभिभावकों का कहना है कि अगर स्कूल में ही बच्चों की सुरक्षा नहीं होगी, तो वे अपने बच्चों को पढ़ने कैसे भेजेंगे? ग्रामीणों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से हेडमास्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और तत्काल निलंबन की मांग की है।
हेडमास्टर का फोन बंद, शिक्षा विभाग से जांच की मांग
घटना के बाद जब स्कूल प्रशासन से संपर्क किया गया तो हेडमास्टर का फोन बंद मिला। स्थानीय लोग शिक्षा विभाग से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।