प्रयागराज। के हाई सिक्योरिटी जोन बमरौली में स्थित सेंट्रल एयर कमांड कैंपस के अंदर एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर (वर्क) एसएन मिश्रा (50) की शनिवार तड़के 3 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने खिड़की खटखटाकर उन्हें जगाया और जैसे ही उन्होंने खिड़की खोली, सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।घटना के बाद उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एयरफोर्स और पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट के निशान
दोपहर बाद दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया, जिसमें पाया गया कि गोली उनके सीने के बाईं तरफ लगी थी, जो दिल के ठीक नीचे धंसी हुई थी। सिर के पिछले हिस्से में भी गहरी चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह चोट गोली लगने के बाद गिरने से लगी या किसी भारी चीज से हमला किया गया था।पुलिस को छानबीन में पता चला कि घटना से पहले 28 मार्च को एसएन मिश्रा अपने परिवार के साथ संगम स्नान करने गए थे। वहां पूजा-पाठ के बाद ड्राइवर ने उन्हें 7:30 बजे घर छोड़ा था। पत्नी और बेटा भी उनके साथ थे।पुलिस और एयरफोर्स तीन मुख्य एंगल पर जांच कर रही है:व्यक्तिगत रंजिश: किसी से पारिवारिक या निजी दुश्मनी तो नहीं थीटेंडर विवाद: एयरफोर्स में करोड़ों के सिविल वर्क होते हैं, क्या किसी ठेकेदार से कोई विवाद था?ऑफिस से कनेक्शन: क्या उनकी हत्या का कोई संबंध उनके सरकारी कामकाज से है?
CCTV में संदिग्ध दिखा, जांच जारी
DIG अजय पाल शर्मा ने बताया कि हमलावर गेट से अंदर आते नहीं दिखे हैं, इससे आशंका है कि वे बाउंड्री वॉल पार करके आए। वहीं, DCP अभिषेक भारती ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया है, जिसकी पहचान की जा रही हैफिलहाल, पुलिस ने कैंपस को सील कर दिया है और एसएन मिश्रा का शव उनके पैतृक गांव गोचरा, बक्सर (बिहार) भेज दिया गया है, जहां अंतिम संस्कार होगा।