मुजफ्फरपुर: प्रेमी के कहने पर ससुर की हत्या करने वाली बहू गिरफ्तार, प्रेमी अब भी फरार

मुजफ्फरपुर: प्रेमी के कहने पर ससुर की हत्या करने वाली बहू गिरफ्तार, प्रेमी अब भी फरार

मुजफ्फरपुर। जिले के करजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में ससुर की हत्या करने वाली बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस जघन्य अपराध में शामिल उसका प्रेमी अब भी फरार है। आरोपी महिला के पति पंकज कुमार ने शनिवार को आईजी कार्यालय पहुंचकर प्रेमी राणा पासवान की गिरफ्तारी की मांग की।शनिवार को मृतक प्रगाश पासवान के बेटे पंकज कुमार, उसकी बहन, बहनोई और ग्रामीणों ने आईजी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि राणा पासवान पहले भी उनके परिवार से मारपीट कर चुका था और इसको लेकर करजा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब उनके पिता की हत्या हो गई, फिर भी आरोपी खुलेआम घूम रहा है।घटना 23 फरवरी 2025 की है, जब 55 वर्षीय प्रगाश पासवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उस वक्त घर में केवल बहू सोनी कुमारी मौजूद थी। बाद में, 21 मार्च को आरोपी महिला सोनी कुमारी ने अपने पति और ननद के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्रेमी के दबाव में दी गई थी ससुर को जहर

पूछताछ। में महिला ने बताया कि उसका अफेयर गांव के ही अमरजीत पासवान के बेटे राणा पासवान के साथ था। उसका पति गुवाहाटी में काम करता था और वह अपने बच्चों और ससुर के साथ गांव में रहती थी। इस दौरान प्रेमी ने ससुर की हत्या करने का दबाव बनाया। जब उसने मना किया तो प्रेमी ने पति और बच्चों को मारने की धमकी दी। डर के मारे उसने प्रेमी के कहने पर ससुर के खाने में जहर मिला दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

मृतक। के बेटे पंकज कुमार ने कहा, "मेरी पत्नी की गिरफ्तारी हो गई, लेकिन असली गुनहगार राणा पासवान अब भी बाहर घूम रहा है। पुलिस को उसे जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।"वहीं, मृतक के भतीजे ने कहा कि राणा पासवान ने पहले भी उनके घर में घुसकर मारपीट की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब जब वह हत्या का मुख्य आरोपी है, फिर भी पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम हैग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि केस की जांच चल रही है। "बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा," एसपी ने कहा।घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में आक्रोश है। लोग पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

 
 
Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Advertisement

Latest News

औरंगाबाद: महागठबंधन के नेता भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान, बोले - नीतीश की विदाई तय, अबकी लड़ाई सांप्रदायिक ताकतों से औरंगाबाद: महागठबंधन के नेता भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान, बोले - नीतीश की विदाई तय, अबकी लड़ाई सांप्रदायिक ताकतों से
औरंगाबाद । जहां मनेर विधायक, राजद नेता एवं लोक लेखा समिति के सभापति भाई वीरेंद्र मंगलवार को दौरे पर पहुंचे।...
: बिहार के 4 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट, 27 जिलों में बारिश की संभावना, बेगूसराय में बिजली गिरने से 2 की मौत
दिल्ली: RBI ने घटाया रेपो रेट, लोन और EMI होंगे सस्ते, रियल एस्टेट में बढ़ेगी रौनक
सुपौल : रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया SDPO वीरपुर का रीडर, निगरानी विभाग की कार्रवाई से सरकारी महकमों में मचा हड़कंप
छपरा – खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में वरदान सिंह का चयन, सारण की पहली महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी बनीं
गया: चंदौती फायरिंग कांड का आरोपी फोटु यादव गिरफ्तार, 50 हजार का इनामी था अपराधी: चंदौती फायरिंग कांड का आरोपी फोटु यादव गिरफ्तार, 50 हजार का इनामी था अपराधी
भोजपुर: आरा तनिष्क शोरूम लूटकांड में छह और अपराधी 48 घंटे की पुलिस रिमांड पर, पूछताछ में जुटी एसटीएफ और जिला पुलिस