गया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नोरंगा में रविवार देर रात अचानक एक फर्नीचर गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि करीब 45 मिनट तक लपटें उठती रहीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय युवक मौके पर पहुंचे और हिम्मत दिखाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। उनकी सूझबूझ और त्वरित प्रयासों की वजह से आग पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सका।इसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया। पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ घटनास्थल पर मौजूद रही और राहत कार्य में सहयोग दिया। अगलगी की इस घटना के दौरान वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन वे समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
5 लाख रुपए का फर्नीचर जलकर राख
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह आग "वर्ल्ड फर्नीचर" नाम के गोदाम में लगी थी। इसमें रखा लगभग पांच लाख रुपए का फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि गोदाम के ठीक बगल में स्थित "मुस्कान पैलेस" नामक बैंक्वेट हॉल की दीवारें भी आग की तपिश से काफी गर्म हो गईं, जिससे लोग डर गए। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था।
आग लगने की वजह अब तक अज्ञात
मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि यदि फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो हालात और भी खराब हो सकते थे।स्थानीय युवकों की तत्परता और दमकल विभाग की मुस्तैदी से एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया। प्रशासन अब इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है ताकि आग लगने की असली वजह सामने आ सके।