बिहार। की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता को लेकर उठ रहे सवालों का पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीते दो दशकों से बिहार की राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं और उनकी नीतियों ने न केवल राज्य बल्कि देश की राजनीति को भी प्रभावित किया है।सहरसा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान आनंद मोहन ने कहा कि विपक्षी दल अपनी सुविधा के अनुसार बयानबाजी करते हैं। जब वे गठबंधन से बाहर होते हैं तो नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं, लेकिन जब गठबंधन में शामिल होते हैं, तो उन्हें राजनीति का चाणक्य बता देते हैं।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुआ विकास
आनंद मोहन ने नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं। उन्होंने बिहार को बीमारू राज्य की श्रेणी से निकालकर विकासशील राज्यों की सूची में लाने का काम किया है।उनके शासन में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। साथ ही, कल्याणकारी योजनाओं से बिहार की जनता को लाभ मिला है। विरोधी भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि बिहार को पटरी पर लाने का श्रेय नीतीश कुमार को जाता है।पूर्व सांसद आनंद मोहन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपनी सुविधाओं के अनुसार बयानबाजी करते हैं और गलत प्रचार करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझदार है और जानती है कि नीतीश कुमार ने राज्य के विकास के लिए कितना योगदान दिया हैबिहार की राजनीति में नीतीश कुमार का कद सबसे ऊंचा है, इसलिए उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाना पूरी तरह से अनुचित है।