गया। के चंदौती थाना क्षेत्र की फैज कॉलोनी में सोमवार शाम बच्चों के झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी में खुर्शीद, उनके बेटे दानिश और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।सोमवार की सुबह एक झोपड़ी में लगे झूले पर झूलने को लेकर बच्चों के बीच झगड़ा हुआ। पहले तो बच्चों ने एक-दूसरे को गालियां दीं, फिर मारपीट होने लगी। इस दौरान एक बुजुर्ग ने बच्चों को डांटकर मामला शांत कर दिया, लेकिन शाम होते ही विवाद फिर से भड़क गया।पीड़ित परिवार के अनुसार, सोमवार सुबह आरिफ नामक युवक ने खुर्शीद के भाई को गाली दी, जिससे कहासुनी हो गई। दोपहर तक मामला शांत रहा, लेकिन शाम होते ही आरिफ और प्रिंस नाम के युवकों ने खुर्शीद, दानिश और उनके भाई पर हॉकी और चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाके में तनाव, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। चंदौती थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश जारी है।