किशनगंज। में प्यार, सैक्स और धोखे का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक मामूली मिस्ड कॉल से शुरू हुई बातचीत ने न सिर्फ एक नाबालिग लड़की की जिंदगी बदल दी, बल्कि उसे ऐसे चक्रव्यूह में फंसा दिया, जिससे निकलना उसके लिए बेहद मुश्किल हो गया।घटना तब शुरू हुई जब पीड़िता के मोबाइल पर अचानक एक मिस्ड कॉल आया। जब उसने वापस कॉल किया तो दूसरी ओर से बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के डांगी निवासी युवक शकील अहमद था। पहले तो औपचारिक बातचीत हुई, लेकिन जल्द ही दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया। शकील ने अपनी मीठी-मीठी बातों से नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा लिया और कुछ ही दिनों में उसे शादी के लिए राजी कर लिया।
शादी के बाद हुआ असली खेल
घर से भागकर शादी करने के बाद शकील पीड़िता को लेकर रोजगार के बहाने हरियाणा चला गया। वहां उसने एक किराए का कमरा लिया और दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। लेकिन धीरे-धीरे पीड़िता को समझ में आने लगा कि वह एक साजिश का शिकार हो गई है।घर में शकील के कुछ दोस्त लगातार आते-जाते रहते थे। फिर एक दिन शकील ने पीड़िता पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि वह उसके दोस्तों के साथ भी संबंध बनाए। जब उसने इसका विरोध किया तो शकील ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
इस बीच, शकील ने पीड़िता के साथ उसके अंतरंग पलों की अश्लील वीडियो बना ली और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद वह पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा और धमकी देने लगा कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह यह वीडियो और ज्यादा वायरल कर देगा।लेकिन एक दिन मौका पाकर पीड़िता किसी तरह शकील के चंगुल से भाग निकली। स्थानीय लोगों की मदद से वह अपने मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। बेटी की दर्दनाक दास्तां सुनकर परिजनों के होश उड़ गए।परिजनों ने तुरंत महिला थाना में जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई
महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिए लड़कियों को फंसाने वाले गैंग कितने सक्रिय हैं।फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।