रोहतास: संदिग्ध हालात में महिला की मौत

रोहतास: संदिग्ध हालात में महिला की मौत

रोहतास।बिहार में रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी। मृतका की पहचान बलराम रजक की पत्नी रेनू कुमारी (26 वर्ष) के रूप में की गई है, जिनकी मंगलवार रात को रहस्यमयी हालात में मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक सूचना यह मिली थी कि रेनू कुमारी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है। रेनू की शादी सात वर्ष पहले सिकरिया गांव निवासी बलराम रजक से हुई थी और वह यहीं ससुराल में रह रही थीं।

हालांकि, रेनू की मौत की खबर मिलते ही उसके मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस मामले को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करार दिया। परिजनों का आरोप है कि रेनू को मारकर लटका दिया गया है, ताकि यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

घटना की सूचना मिलते ही इंद्रपुरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Views: 57
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND