गुमला : सड़क हादसे में तीन भाइयों की दर्दनाक मौत

बहन के घर से वापस गांव लौट रहे थे

गुमला :  सड़क हादसे में तीन भाइयों की दर्दनाक मौत

गुमला। गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बहन के घर से अपने गांव लौट रहे थे। खरका चौक के पास अज्ञात वाहन से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान चेगरी गांव के शिवचरण उरांव, अरंगी झरिया टोली के रोहित उरांव और सतीश उरांव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रोहित और सतीश सगे भाई थे, जबकि शिवचरण उनका चचेरा भाई था। तीनों की उम्र महज 18 वर्ष के आसपास थी। हादसे के समय तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उनकी चोटें अत्यंत गंभीर रहीं और उन्हें बचाया नहीं जा सका।

घटना की सूचना मिलते ही टोटो थाना के एसआई इमानुएल कोंगाड़ी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। रात लगभग 11:30 बजे घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने बताया कि हाल ही में रोहित और सतीश की बहन की शादी चंदाली गांव में हुई थी। रविवार को तीनों युवक बहन के ससुराल कुछ सामान लेकर गए थे। रात में भोजन के बाद उन्होंने अपने गांव वापस लौटने का फैसला किया। बहन के ससुराल वालों ने रात में सफर न करने की सलाह भी दी थी, लेकिन वे नहीं माने और निकल पड़े। कुछ ही दूरी तय करने के बाद खरका चौक के पास यह भीषण दुर्घटना हो गई।

Views: 11
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts