पटना : बिहार में खाद्य आपूर्ति के कार्यों में आएगी पारदर्शिता, सचिव ने किया पीडीएस मोबाईल एप्लिकेशन आधारित मॉडल का शुभारंभ

पटना : बिहार में खाद्य आपूर्ति के कार्यों में आएगी पारदर्शिता, सचिव ने किया पीडीएस मोबाईल एप्लिकेशन आधारित मॉडल का शुभारंभ

पटना। बिहार राज्य खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव एवं बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम (BSFC) के प्रबंध निदेशक डॉ. एन. शरण कुमार ने पीडीएस निगरानी के लिए विकसित मोबाइल एप्लिकेशन मॉडल का विधिवत शुभारंभ BSFC के सभागार में किया। इस अवसर पर सचिव ने कहा कि इस एप्लिकेशन के माध्यम से अब राज्य के सभी CMR (Custom Milled Rice) तथा TPDS (Targeted Public Distribution System) अंतर्गत संचालित योजनाओं की वास्तविक समय (रियल टाइम) में निगरानी संभव हो सकेगी।

सचिव ने बताया कि 1 जनवरी 2025 से पूरे राज्य में इस एप्लिकेशन के जरिये FPS (Fair Price Shops) यानी उचित मूल्य दुकानों की निगरानी का काम शुरू कर दिया गया है, जिससे खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता एवं नियंत्रण को बढ़ावा मिला है।उन्होंने आगे बताया कि 1 मई 2025 से यह व्यवस्था राज्य भर में पूरी तरह से लागू कर दी जाएगी। अब इस मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये निरीक्षण अधिकारी वास्तविक समय में खाद्यान्न भंडारण की स्थिति, वितरण की मात्रा, स्टॉक की स्थिति एवं अन्य आवश्यक सूचनाओं को ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे। इससे कहीं भी अनियमितता या गड़बड़ी होने पर तत्काल रोक लगाई जा सकेगी।

बैठक में सचिव ने बताया कि डिजिटल माध्यम से अब सभी निगरानी रिपोर्ट्स सुरक्षित रखी जा सकेंगी और निरीक्षण की पारदर्शिता में और मजबूती आएगी। इस एप्लिकेशन के जरिए फील्ड से रियल टाइम फोटो, लोकेशन, समय और दिनांक जैसी जानकारियां तुरंत मुख्यालय तक पहुँचेंगी, जिससे हर गतिविधि का सटीक रिकॉर्ड तैयार होगा।आज के कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों से BSFC के जिला प्रबंधक ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे। सभी को पीडीएस मोबाइल एप्लिकेशन की कार्यप्रणाली पर प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके तहत अधिकारियों को बताया गया कि किस प्रकार इस एप के माध्यम से फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा और रिपोर्टिंग का मानक तय होगा। कार्यक्रम में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव मिसुन कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्रीमती सृष्टि प्रिय, बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के मुख्य महाप्रबंधक जयंत कुमार सिंह सहित निगम के अन्य वरीय अधिकारी एवं प्रबंधकगण उपस्थित रहे।

Views: 6
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND