औरंगाबाद: बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम, कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
औरंगाबाद। औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले ही सतर्कता दिखाते हुए एक अपराधी को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई 24 अप्रैल 2025 को देव थानाध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देव थाना क्षेत्र के केसौर मोड़ स्थित सामुदायिक भवन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति देशी कट्टा और कारतूस के साथ किसी आपराधिक घटना की फिराक में था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर उक्त व्यक्ति भागने लगा, लेकिन तत्परता से की गई घेराबंदी के चलते उसे धर दबोचा गया।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दीपक कुमार (उम्र 24 वर्ष), पिता कारू मिस्त्री, निवासी अमारूत, थाना डोभी, जिला गया के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक आधार कार्ड बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध की योजना को स्वीकार किया। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में देव थाना में कांड संख्या 106/25, दिनांक 24.04.2025 के तहत भारतीय शस्त्र अधिनियम की धाराओं 25 (1-बी)/ए/26 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।
About The Author
