भागलपुर :विधालय के प्रधानाध्यापक ने तीन छात्राओं को पीटकर किया घायल

 भागलपुर :विधालय  के प्रधानाध्यापक ने तीन छात्राओं को पीटकर किया घायल

भागलपुर। जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने मामूली सी बात पर तीन छात्राओं की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है और घायल छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीरपैंती के पुलिस उपाधीक्षक अर्जुन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुजबन्ना गांव स्थित मध्य विद्यालय में शनिवार को प्रधानाध्यापक नंदकिशोर दास ने आफरीन खातून, अलीशा खातून और आबीदा खातून को किसी मामूली बात पर बुरी तरह पीट दिया। घटना के समय स्कूल में पढ़ाई चल रही थी, तभी प्रधानाध्यापक किसी बात पर गुस्सा हो गए और तीनों बच्चियों पर टूट पड़े।

प्रधानाध्यापक का गुस्सा देखकर अन्य शिक्षक दौड़ पड़े और किसी तरह से उन्हें रोककर तीनों छात्राओं को बचाया। इसके बाद शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक को स्कूल से अलग किया और स्थिति को शांत किया। घटना के बाद स्कूल में भय और दहशत का माहौल बन गया।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। तुरंत पीरपैंती थाना की टीम मौके पर पहुंची और घायल छात्राओं को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल पीरपैंती भेजा। पुलिस ने तीनों छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कराया। डॉक्टरों के अनुसार, छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND