औरंगाबाद में तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से टकराई, पिता-पुत्र घायल, ड्राइवर फरार

औरंगाबाद में तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से टकराई, पिता-पुत्र घायल, ड्राइवर फरार

औरंगाबाद। जिले के अंबा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार को नेशनल हाइवे-139 पर एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई, जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घायलों की पहचान तरार गांव निवासी मोती साव (55 वर्ष) और उनके बेटे चंदन कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है। घायल चंदन कुमार ने बताया कि वे अपने पिता के साथ झारखंड के बरवाडीह गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। समारोह के बाद बाइक से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया।बताया गया कि रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने अचानक मोड़ काटा। अचानक हुए इस मोड़ से बाइक सवारों को संभलने का मौका नहीं मिला और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को कुटुंबा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने जानकारी दी कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही फरार चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND