कोलकाता: होटल में भीषण आग, 15 की मौत, 13 घायल; पीएम मोदी ने जताया दुख

कोलकाता: होटल में भीषण आग, 15 की मौत, 13 घायल; पीएम मोदी ने जताया दुख

कोलकाता। कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार की रात सामने आया, जहां एक होटल में भीषण आग लगने से 15 लोगों की जान चली गई और 13 लोग घायल हो गए। आग ऋतुराज होटल में रात करीब 8:15 बजे लगी। घटना ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान होटल से 22 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि कई लोगों को जान बचाने के लिए खिड़कियों और छत से कूदते हुए देखा गया।

पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 14 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें 2 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। वहीं 11 पुरुषों में से 8 की पहचान हो चुकी है। सभी घायलों का इलाज कोलकाता के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि होटल की चौथी मंजिल पर लगे बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद गए। पुलिस ने इस गंभीर हादसे की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की है जो आग लगने के असली कारण और होटल की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करेगी।

पीएम मोदी ने जताया गहरा शोक

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया – "कोलकाता में आग की घटना अत्यंत दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
प्रधानमंत्री ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ₹2 लाख की सहायता राशि और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

फायर ब्रिगेड की टीमों ने होटल की खिड़कियों से अंदर घुसकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। अंधेरे और धुएं के बीच राहत-बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन रातभर चले इस ऑपरेशन से कई लोगों की जान बचाई जा सकी।

Views: 13
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND