औरंगाबाद: सड़क हादसा में चार लोग गंभीर रूप से घायल

औरंगाबाद: सड़क हादसा में चार लोग गंभीर रूप से घायल

औरंगाबाद। जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो तेज रफ्तार वाहनों की जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कार्पियो सवार एक युवक का पैर टूट गया, जबकि दूसरी गाड़ी डिजायर में सवार तीन लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं।

घायलों की पहचान ओबरा के बेल गांव निवासी अशोक कुमार, रोहतास के खरवत गांव निवासी 19 वर्षीय सुमित कुमार, ओबरा के डिहरा गांव निवासी अनिरुद्ध सिंह और उनका बेटा मंटू सिंह के रूप में हुई है। घायलों को दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन एक ही दिशा से आ रहे थे, इसी दौरान तेज गति में चल रही डिजायर कार ने पीछे से स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटने की कगार पर आ गई। हालांकि, स्कॉर्पियो के सुरक्षा एयरबैग खुल जाने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया और उसमें बैठे लोगों की जान बच गई।

 

 

Views: 26
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND