औरंगाबाद: सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राईव आरंभ
औरंगाबाद। शहर के सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज में छात्रों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए प्लेसमेंट ड्राइव आरंभ हो गया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राईव आरंभ होने से छात्र उत्साहित है। उन्होने कहा कि पहले छात्र डिग्री प्राप्त करने के बाद जीविकोपार्जन को लेकर चिंतित रहते थे। अब कॉलेज में बच्चों का भविष्य उज्ज्वल सुनिश्चित करने के लिए कई कंपनियों के साथ संबंध स्थापित कर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।
छात्र साक्षात्कार में शामिल होकर चयनित होने के बाद कंपनी ज्वाइन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि अब तक कॉलेज में जितने भी छात्रोंन्मुख कार्य हुए हैं, उसमें यह कार्य सर्वश्रेष्ठ है। किसी भी संस्थान के लिए यह अल्टीमेट गोल होता है कि छात्रों को रोजगार देने के लिए कंपनियां कॉलेज में आए और रोजगार के लिए साक्षात्कार ले। कॉलेज में दीपा रोहि मल्टी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, आमदनी जैसी कंपनी और जीविका के माध्यम से जुड़ी कंपनियां यहां प्लेसमेंट ड्राईव चला रही है।
साथ ही कॉलेज में स्टार्टअप, प्राइम मिनिस्टर इंटर्नशिप प्रोग्राम, उद्योग विभाग के द्वारा छोटे-छोटे लोन दिए जाने जैसे छात्रोंन्मुखी कार्यों को लेकर अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। छात्रों को जानकारी दी जा रही है कि वें खुद रोजगारोंन्मुख कैसे बना सकते है। छात्र आत्मनिर्भर भारत की ओर कैसे आगे बढ़ें, इसके लिए उद्योग विभाग द्वारा छोटे-छोटे उद्यमों की स्थापना और प्राइम मिनिस्टर इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत जागृति पैदा की जा रही है।
कॉलेज में मुंबई, महाराष्ट्र, पुणे और कोलकाता जैसे शहरों के विशेषज्ञों द्वारा वित्तीय अवेयरनेस प्रोग्राम चला कर भी छात्रों को आत्मनिर्भर बनने और उद्यमिता विकास के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। जब से डॉ सुधीर कुमार मिश्रा कॉलेज के प्राचार्य बने है, तब से इस महाविद्यालय में छात्रोंन्मुख कार्यक्रमों की झड़ी लगी हुई है। कॉलेज में कोई ऐसा छात्र नहीं होगा, जो रोजगार के बगैर रहेगा। प्राचार्य ने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को नियमित रूप से किसी न किसी कंपनी द्वारा कॉलेज में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
साक्षात्कार मे भाग लेने के लिए छात्र कॉलेज के प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष बहादुर भीम कुमार सिंह के पास अपना बायोडाटा या रिज्यूम जमा कर सकते है। इसी कड़ी में आज कॉलेज के प्रशासनिक भवन के ऊपरी तल पर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एमआरएफ टायर्स कंपनी में नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिया गया, जिसमें दर्जनों छात्रों ने भाग लिया। इंटरव्यू में चयनित छात्रो का वर्क लोकेशन दहेज (गुजरात) होगा।
About The Author
