औरंगाबाद: सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चोरी करते रंगेहाथ पकड़ी गयी महिला
औरंगाबाद। औरंगाबाद सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब नकाब पहने एक महिला को सर्जिकल ब्लेड चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। घटना के दौरान अस्पताल की महिला कर्मचारी की सतर्कता से यह चोरी की कोशिश विफल हो गई और आरोपी महिला को तुरंत हिरासत में लेकर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घटना उस समय घटी जब अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की भारी भीड़ लगी हुई थी और सुरक्षाकर्मी सभी को क्रमवार डॉक्टरों के पास भेज रहे थे। इसी दौरान एक नकाबपोश महिला भीड़ में घुस आई और एक महिला से पर्ची ऑनलाइन कटवाने को कहा। महिला को शक हुआ, क्योंकि इमरजेंसी में पर्ची नहीं कटती, वह एनसीडी भवन में बनती है।
महिला कर्मचारी की नजर जब उस संदिग्ध महिला के हाथ में पड़ी सर्जिकल ब्लेड पर गई तो उसने तुरंत शोर मचा दिया। हल्ला सुनकर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और चोर महिला को पकड़कर अस्पताल प्रबंधक कक्ष में ले गए। वहां प्राथमिक पूछताछ के बाद नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।
नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी महिला को पकड़ा गया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, अस्पताल प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने कहा कि अस्पताल में चोरी जैसी घटनाओं से सतर्क रहने की जरूरत है और सभी मरीजों को अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी अस्पताल परिसर में एक युवक को चोरी करते हुए पकड़ा गया था। सीसीटीवी फुटेज में उसे लाइन में लगे मरीज की जेब से पैसा निकालते देखा गया था। इसके बाद उसे भी पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया था।
About The Author
