नवादा: नवादा में घर से चोरों ने नगदी समेत 15 लाख की ज्वेलरी की चोरी
नवादा। नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित बलियारी गांव में चोरों ने रविवार की रात बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने शातिराना तरीके से घर के मुख्य दरवाजे को रस्सी से बांधकर बाहर से बंद कर दिया, और फिर करीब 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 50 से 60 हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।
घटना बलियारी गांव निवासी गनौरी सिंह के घर की है। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य कोई कमरे में और कोई छत पर सोया हुआ था। रात में जब वह बाथरूम जाने के लिए उठे तो देखा कि बाहर से दरवाजा बंद है। उन्होंने आवाज भी लगाई, लेकिन सभी लोग सो रहे थे। सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य जगे और दरवाजा खोला, तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और ट्रंक, ट्रॉली बैग और दराज सब खाली थे।
चोरी के बाद चोरों ने ट्रॉली बैग और बक्सा को बगल के खेत में फेंक दिया। सुबह जब गांव के लोगों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने हिसुआ थाना को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, चोरों ने बेहद सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया है। घर के मुख्य दरवाजे को रस्सी से बांधकर बंद कर देने से यह साफ है कि चोरों को इस बात का पूरा अंदाजा था कि घरवाले भीतर हैं।
About The Author
