भारत सरकार की बड़ी कार्रवाई : 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर लगाया प्रतिबंध
दिल्ली। भारत सरकार ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के माध्यम से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन चैनलों में डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज जैसे प्रमुख मीडिया हाउसों के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। सरकार का कहना है कि इन चैनलों के माध्यम से भारत और उसकी सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ लगातार झूठी, भ्रामक और भड़काऊ सूचनाएं फैलाई जा रही थीं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित चैनलों में मीडिया संस्थानों के अलावा कई पाकिस्तानी पत्रकारों के निजी यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। इनमें मुनीब फारूक, उमर चीमा, अस्मा शिराजी और इरशाद भट्टी जैसे चर्चित नाम हैं। इसके साथ ही उजैर क्रिकेट, द पाकिस्तान रेफरेंस, रजी नामा और समा स्पोर्ट्स जैसे यूट्यूब हैंडल्स को भी ब्लॉक कर दिया गया है। इन चैनलों के कुल 63 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स थे, जिनके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों तक भ्रामक सामग्री पहुंचाई जा रही थी।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, इन चैनलों के द्वारा भारत में सांप्रदायिक तनाव फैलाने, सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने और भारतीय सेना व सुरक्षा एजेंसियों की छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र रचा जा रहा था। ये चैनल जानबूझकर गलत सूचनाएं परोस रहे थे और आम जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे थे।
गृह मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय को इन चैनलों पर सख्त कार्रवाई करने की सिफारिश की थी। इसके बाद सरकार ने तत्काल प्रभाव से इन सभी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया। इस कदम के तहत भारत में इन चैनलों की सभी सामग्री तक लोगों की पहुंच अब पूरी तरह बंद कर दी गई है।
सरकारी अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए आवश्यक थी। साथ ही, यह संदेश भी दिया गया है कि देश विरोधी तत्वों को भारत के डिजिटल प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
About The Author
