हसपुरा में धोबी समाज की बैठक 8 सितम्बर को संगठन के पुनर्गठन पर चर्चा

 हसपुरा में धोबी समाज की बैठक 8 सितम्बर को संगठन के पुनर्गठन पर चर्चा

हसपुरा (औरंगाबाद)। अखिल भारतीय धोबी महासंघ की हसपुरा प्रखंड इकाई की एक महत्त्वपूर्ण बैठक 8 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। यह बैठक हसपुरा बस स्टैंड के पास सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। इस बैठक का आयोजन धोबी समाज के सशक्तिकरण और संगठन के पुनर्गठन के उद्देश्य से किया गया है। बैठक में महासंघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रमुख सदस्य भाग लेंगे, जहां संगठन की पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी का गठन किया जाएगा।

महत्त्वपूर्ण पदाधिकारी होंगे शामिल

इस महत्त्वपूर्ण बैठक में महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार लाला ने जानकारी दी कि जिला स्तर से कई वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता इसमें शामिल होंगे। जिनमें जिलाध्यक्ष आनंद रजक, महेंद्र रजक, किशोरी रजक, और युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त धोबी समाज के अन्य प्रमुख सदस्य भी इस बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

संगठन को मजबूत करने का प्रयास

धर्मेंद्र कुमार लाला ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य धोबी समाज के लोगों को संगठित करना और समाज में उनके अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कार्य करना है। इसके लिए संगठन के पुनर्गठन पर भी चर्चा होगी, ताकि समाज के लोगों की समस्याओं को और बेहतर तरीके से हल किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पुरानी कमिटी को भंग कर नई और युवा चेहरों से युक्त कमिटी का गठन किया जाएगा, जिससे संगठन को और अधिक सशक्त किया जा सके।

नई कमिटी में युवाओं को मिलेगा मौका

बैठक के दौरान यह अपेक्षा की जा रही है कि नई कमिटी में युवाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि संगठन को नए विचार और दिशा मिले। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमन कुमार के अनुसार, "युवाओं को समाज के नेतृत्व में शामिल करना जरूरी है, क्योंकि वे ही संगठन को भविष्य में आगे ले जा सकते हैं।"

धोबी समाज के मुद्दों पर विशेष चर्चा

बैठक में धोबी समाज के प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा होगी, जिसमें समाज के लोगों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को सुधारने के लिए विभिन्न योजनाओं और नीतियों पर विचार किया जाएगा। संगठन की भूमिका को बढ़ावा देने और सरकार से उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाने की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

धोबी समाज की एकजुटता पर जोर

धोबी समाज के सभी प्रमुख नेताओं ने समाज में एकजुटता बनाए रखने और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी सदस्यों से अपील की है। जिलाध्यक्ष आनंद रजक ने कहा, "यह समय एकजुट होकर अपने समाज के विकास और हितों की रक्षा के लिए खड़े होने का है। हम सभी को मिलकर काम करना होगा ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए हम एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकें।

Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts

Advertisement

Latest News

नालंदा : पुलिसकर्मियों से भरी बस यात्री शेड से टकराई, दर्जनभर घायल नालंदा : पुलिसकर्मियों से भरी बस यात्री शेड से टकराई, दर्जनभर घायल
नालंदा। मंगलवार सुबह नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे यात्री...
बक्सर सड़क हादसे में आरपीएफ जवान की मौत, घने कोहरे के कारण हादसा
अग्निवीर वायु भर्ती: आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी, परीक्षा मार्च में
पटना: गश्ती के दौरान गाड़ी में सोते पाए गए पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल, चार निलंबित
रांची: सेवानिवृत्त कोल अधिकारी से 2.27 करोड़ की साइबर ठगी, TRIA और IPS बन किया डिजिटल अरेस्ट
देश में कोरोना जैसे HMPV के 18 मामले: छोटे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित, राज्यों ने बढ़ाई सतर्कता
BPSC कैंडिडेट्स ने राज्यपाल से की मुलाकात, न्याय का भरोसा मिला; प्रशांत किशोर से अनशन खत्म करने की अपील