धनबाद में 30 बम फोड़े, 100 राउंड फायरिंग; डीएसपी गंभीर रूप से घायल

धनबाद में 30 बम फोड़े, 100 राउंड फायरिंग; डीएसपी गंभीर रूप से घायल

धनबाद। धनबाद के बाघमारा में हिलटॉप आउटसोर्सिंग पर वर्चस्व को लेकर गुरुवार देर रात खूनी संघर्ष हुआ। इस घटना में डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर किया गया। पुलिस ने इलाके में देर रात तक छापेमारी की, जिसमें चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

दोनों पक्षों के बीच संघर्ष, गोलियां और बमबाजी

यह झड़प कंपनी के समर्थकों और रैयतों के बीच हुई, जिसमें पत्थरबाजी, दो दर्जन से अधिक बमों के विस्फोट, और 100 राउंड से अधिक गोलियां चलीं। इस हिंसा में रैयत सुभाष सिंह समेत एक अन्य व्यक्ति को गोली लगी। संघर्ष के दौरान एक पक्ष ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का कार्यालय फूंकने के साथ 18 बाइक को आग के हवाले कर दिया।

डीएसपी पर हमला, स्थिति गंभीर

सूचना पर पहुंचे बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह पर झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों ने पत्थरों से हमला किया। इस हमले में डीएसपी के सिर और रीढ़ में गंभीर चोट आई है। उन्हें असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति देखते हुए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लापरवाही के आरोप में ओपी प्रभारी निलंबित

इस मामले में धर्माबांध ओपी प्रभारी कमलेश कुमार रवि को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि संघर्ष की आशंका और दोनों पक्षों की तैयारियों की सूचना ओपी प्रभारी ने वरीय अधिकारियों को नहीं दी थी। इसे बड़ी कर्तव्यहीनता मानते हुए यह कार्रवाई की गई।

इलाके में धारा 144 लागू

जिला प्रशासन ने मधुबन थाना और आउटसोर्सिंग कंपनी के 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। साथ ही, पुलिस ने क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें कारू यादव और उनके समर्थकों की तलाश की जा रही है।

कंपनी और स्थानीय विवाद का पुराना मामला

हिलटॉप आउटसोर्सिंग के बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर स्थानीय रैयतों ने विरोध किया था। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने पहले ही बीसीसीएल प्रबंधन को विवाद सुलझाने तक कार्य न शुरू करने की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके काम शुरू किया गया, जिसके बाद यह हिंसक झड़प हुई।

एसएसपी का बयान

एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि "विवाद को सुलझाने के बाद ही काम शुरू करने का आदेश था। किसके आदेश पर काम शुरू हुआ, इसकी जांच होगी। उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

इलाके में तनाव, छापेमारी जारी

घटनास्थल और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस की छापेमारी और तैनाती जारी है। अधिकतर पुरुष सदस्य घटना के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Advertisement

Latest News

कैमूर के मुंडेश्वरी धाम में रोप-वे निर्माण को हरी झंडी, मुख्यमंत्री का श्रद्धालुओं को तोहफा कैमूर के मुंडेश्वरी धाम में रोप-वे निर्माण को हरी झंडी, मुख्यमंत्री का श्रद्धालुओं को तोहफा
कैमूर। बिहार के ऐतिहासिक और प्राचीनतम शक्तिपीठ मां मुंडेश्वरी धाम जाने वाले भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री...
औरंगाबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान वृद्ध की दर्दनाक मौत, अनियंत्रित ट्रक ने कुचला
औरंगाबाद में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या की, शव जलाने की कोशिश
गांधी सेतु पर चलती बस में आग: यात्रियों ने शीशा तोड़कर बचाई जान
सारण : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिवार में शोक की लहर
औरंगाबाद: पैक्स कार्यालय और अनाज दुकान में 3 लाख की चोरी
नीतीश की प्रगति यात्रा: दरभंगा में 181 परियोजनाओं की सौगात