आरजेडी नेता आलोक मेहता के 19 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 85 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच

आरजेडी नेता आलोक मेहता के 19 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 85 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में उनके 19 ठिकानों पर ईडी की टीम ने एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई वैशाली शहरी विकास सहकारिता बैंक में हुए 85 करोड़ रुपये के घोटाले से संबंधित है।

कई राज्यों में चल रही रेड

ईडी ने पटना और हाजीपुर में 9, कोलकाता में 5, वाराणसी में 4 और दिल्ली में 1 ठिकाने पर छापेमारी की है। इस दौरान आलोक मेहता के सरकारी और निजी आवास, साथ ही महुआ के पास स्थित कोल्ड स्टोरेज और मिर्जानगर गांव में भी तलाशी अभियान चल रहा है।

घोटाले से जुड़ा मामला

यह छापेमारी वैशाली शहरी विकास सहकारिता बैंक में हुए 85 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ी है। आरबीआई की जांच के बाद हाजीपुर में इस मामले को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गई थीं। ईडी अब इन पैसों की हेरा-फेरी के सबूत जुटाने में लगी है।

ईडी का शिकंजा और जांच का दायरा

पटना स्थित आलोक मेहता के आवास पर सुबह से ही ईडी की टीम जांच में जुटी है। बीते चार घंटे से तलाशी की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Advertisement

Latest News

कैमूर के मुंडेश्वरी धाम में रोप-वे निर्माण को हरी झंडी, मुख्यमंत्री का श्रद्धालुओं को तोहफा कैमूर के मुंडेश्वरी धाम में रोप-वे निर्माण को हरी झंडी, मुख्यमंत्री का श्रद्धालुओं को तोहफा
कैमूर। बिहार के ऐतिहासिक और प्राचीनतम शक्तिपीठ मां मुंडेश्वरी धाम जाने वाले भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री...
औरंगाबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान वृद्ध की दर्दनाक मौत, अनियंत्रित ट्रक ने कुचला
औरंगाबाद में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या की, शव जलाने की कोशिश
गांधी सेतु पर चलती बस में आग: यात्रियों ने शीशा तोड़कर बचाई जान
सारण : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिवार में शोक की लहर
औरंगाबाद: पैक्स कार्यालय और अनाज दुकान में 3 लाख की चोरी
नीतीश की प्रगति यात्रा: दरभंगा में 181 परियोजनाओं की सौगात