बिहार में बड़े निवेश की तैयारी: JK सीमेंट, ब्रिटानिया और पारले लगाएंगे उद्योग के नए यूनिट

बिहार में बड़े निवेश की तैयारी: JK सीमेंट, ब्रिटानिया और पारले लगाएंगे उद्योग के नए यूनिट

पटना। बिहार में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से मंगलवार को राज्य विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जे के सीमेंट, ब्रिटानिया और पारले जैसी बड़ी कंपनियों की नई यूनिट लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है, जिससे राज्य में बड़े पैमाने पर औद्योगिक निवेश होने की संभावना है।

62 नए यूनिट्स को मिली NOC

राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की इस बैठक में कुल 62 औद्योगिक इकाईयों को उद्योग लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन इकाईयों में 2,347.47 करोड़ रुपये के निवेश की स्टेज 1 सैद्धांतिक सहमति दी गई है। साथ ही, 45 इकाईयों को 868.69 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की गई है। यह निवेश राज्य में उद्योगों के विकास और रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़ा निवेश

बिहार में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान अब तक कुल 243 इकाईयों को 4,646.57 करोड़ रुपये की स्टेज 1 स्वीकृति और 146 इकाईयों को 1,723 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। इन अनुमोदनों के तहत कई नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे, जिससे राज्य की औद्योगिक प्रगति में इजाफा होगा।

जे के सीमेंट, ब्रिटानिया और पारले की इकाईयों पर मुहर

इस बैठक में जे के सीमेंट, ब्रिटानिया, पटेल एग्री, एस जे पी बी हथुआ मिल, पिनाक्ष स्टील सहित अन्य उद्योग इकाईयों की स्थापना के प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। इन इकाईयों से राज्य में न केवल उद्योगों का विस्तार होगा, बल्कि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। बैठक में प्रमुख अधिकारियों के साथ उद्योग सचिव बंदना प्रेयसी, पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह, वित्त सचिव आशिमा जैन, उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव नीरज नारायण और खाद्य प्रसंस्करण निदेशक भी मौजूद थे। बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ अन्य संबंधित अधिकारियों ने भी इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया।

Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Advertisement

Latest News

औरंगाबाद: पत्नी से झगड़े के बाद सिरफिरे पति ने दो बेटियों का गला रेता औरंगाबाद: पत्नी से झगड़े के बाद सिरफिरे पति ने दो बेटियों का गला रेता
औरंगाबाद। रविवार रात मदनपुर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने दिल दहला देने वाला रूप ले लिया। 25 वर्षीय छोटू...
पटना: बालू लदे हाइवा ने स्कूटी सवार टीचर को कुचला, मौके पर मौत
पुणे: डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 2 बच्चों समेत 3 की मौत
पूर्णिया: पिकअप चालक ने भीड़ पर चढ़ाई गाड़ी, 5 की मौत, 8 घायल; मामूली झगड़े के बाद रौंदा लोगों को
पूर्णिया: मरंगा इंडस्ट्रियल एरिया में बैटरी फैक्ट्री में भीषण आग
औरंगाबाद में दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच
प्रधानमंत्री मोदी रोजगार मेले में 71,000 कर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे