मोतिहारी में इंटर के छात्र की निर्मम हत्या
मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिले में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक इंटर के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान निमोइया गांव के 18 वर्षीय विकास गुप्ता उर्फ विक्की के रूप में हुई है, जो पंच रामजी साह का बेटा था। मंगलवार सुबह पुलिस ने निमोइया नहर के पास एक बंद बोरे के अंदर से उसका शव बरामद किया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
हत्यारे ने रची थी साजिश, फोन कर बुलाया स्कूल
परिजनों के अनुसार, सोमवार रात विकास अपने घर की छत पर सोया हुआ था, तभी किसी ने उसे फोन कर बुलाया। बताया जा रहा है कि उसे बगल के प्राथमिक विद्यालय ललुआ में बुलाया गया था। जब वह वहां पहुंचा, तो उसकी हत्या कर दी गई। अपराधियों ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन और पेट पर गहरे घाव किए। हत्या के बाद उसकी लाश को नहर के पास फेंक दिया गया। मंगलवार सुबह स्कूल के पास खून के धब्बे पाए गए, जो इस निर्मम घटना का प्रमाण थे।
इलाके में फैली दहशत, ग्रामीणों में गुस्सा
इस निर्मम हत्या के बाद से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। आसपास के लोग सहमे हुए हैं और घटना को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विकास की हत्या के पीछे कौन लोग हैं और उनकी मंशा क्या थी, इसका खुलासा पुलिस को जल्द से जल्द करना चाहिए।
पुलिस कर रही है तफ्तीश, कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं
घटना के बाद से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक विकास के कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है ताकि इस हत्याकांड के पीछे के षड्यंत्र का पर्दाफाश किया जा सके।
परिजनों की मांग: पुलिस जल्द करे हत्यारों की गिरफ्तारी
विकास के परिजनों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। उन्होंने बताया कि विकास के साथ यह अन्याय असहनीय है और अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है।