मां की डांट से नाराज होकर लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर फुलकारी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक किशोरी ने मां की डांट से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और सदमे का माहौल है। मृतक लड़की की पहचान मोहम्मद मासूम की पुत्री हसीना खातून के रूप में हुई है।
घरेलू विवाद बना आत्महत्या का कारण
परिजनों के अनुसार, सोमवार की देर शाम हसीना और उसकी मां के बीच पशु चारा को लेकर कहासुनी हुई थी। इस बहस के दौरान मां ने हसीना को डांट दिया, जिससे वह बहुत आहत हो गई। मां के डांटने के बाद वह अकेली घर में थी, और इसी दौरान उसने अपने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय मां बहियार (खेत) में पशुओं के लिए चारा लाने गई थी। जब वह चारा लेकर घर लौटी, तो उसने देखा कि उसकी बेटी का शव घर में फंदे से झूल रहा है। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर मां समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही बीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसे घरेलू विवाद से जुड़ा आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की है और मामले की जांच जारी है।