रांची: दुर्गा पूजा पर 9 से 13 अक्टूबर तक ट्रैफिक में बदलाव

रांची: दुर्गा पूजा पर 9 से 13 अक्टूबर तक ट्रैफिक में बदलाव

रांची। दुर्गा पूजा को लेकर 9 से 13 अक्टूबर तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 5 दिनों तक सुबह 8 बजे से अगले दिन प्रातः 4 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस दौरान पूजा पंडाल घूमने वालों को अपनी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी कर पैदल ही पंडालों तक जाना होगा। दुर्गा पूजा घूमने में लोगों को कहीं किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए निजी व यात्री वाहनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। निजी व यात्री वाहनों का परिचालन प्रतिदिन शाम 4 से अगले दिन सुबह 4 बजे तक कचहरी चौक से शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक की ओर वर्जित रहेगा। सुजाता चौक से मेन रोड की आेर आने वाले सभी निजी वाहन सैनिक मार्केट जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक ही आ सकेंगे। पिस्का मोड़ से रातू रोड की ओर आने वाली सभी छोटी गाड़ियों का परिचालन शाम 4 से अगले दिन सुबह 4 बजे तक डायवर्ट रूट से ही करना होगा। वाहन सवार मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक तक जा सकेंगे। हरमू की आेर से किशोरगंज होकर रातू रोड की आेर जाने वाले चार पहिया वाहनों का परिचालन किशोरगंज चौक तक ही होगा। हरमू बाईपास रोड से पिस्का मोड़ की आेर जाने वाली गाड़ियां भाजपा कार्यालय के पास से पीपर टोली होते हुए कटहल मोड़ के रास्ते पिस्का मोड़ की आेर जा सकेंगे। वहीं कांके रोड से कचहरी चौक की आेर आने वाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क या रेडियम रोड होते हुए आ सकेंगी। लालपुर से कचहरी चौक की आेर आने वाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक, बरियातू रोड से अलबर्ट एक्का चौक की आेर आने वाली छोटी गाड़ियां लाइन टैंक रोड स्थित ट्रेकर स्टैंड तक आैर डंगरा टोली से सर्जना चौक तक आने वाली छोटी गाड़ियां मिशन चौक तक ही आ सकेंगी।

इन जगहों पर की गई है पार्किंग की व्यवस्था

{डोरंडा या सुजाता चौक से मेन रोड में आने वाले वाहन - सैनिक मार्केट/जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स

{अलबर्ट एक्का चौक से बकरी बाजार की ओर जाने वाले वाहन - जिला स्कूल/बाल कृष्ण स्कूल

{डंगराटोली से सर्जना चौक जाने वाले वाहन-मिशन चौक के पास/संत जॉन्स स्कूल के सामने

{स्टेशन रोड स्थित पूजा पंडाल जाने वाले वाहन - रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़ तक े दोनों आेर या रेलवे पार्किंग

{लालपुर से कोकर जाने वाले वाहन - साधु मैदान, बिजली ऑफिस

{ खेलगांव से कोकर जाने वाले वाहन- राम लखन कॉलेज

{कांके रोड से बकरी बाजार जाने वाले - न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड

{हरमू बाईपास रोड से बकरी बाजार जाने वाले वाहन - बड़ा तालाब नदी ग्राउंड के समीप

{पिस्का मोड़ से रातू रोड दुर्गा मंदिर जाने वाले वाहन - दुर्गा मंदिर से पहले जायसवाल पेट्रोल पम्प के सामने

{बरियातू रोड से बकरी बाजार की आेर जाने वाले वाहन - नागाबाबा खटाल पार्किंग या जाकिर हुसैन पार्क के समीप

{हरमू बाईपास से किशोरगंज तक आने वाले - मुक्तिधाम से किशोरगंज के सड़क किनारे

{हरमू चौक के पास पूजा पंडाल तक जाने वाले- हरमू मैदान

{बरियातू हाउसिंग के पास पूजा पंडाल तक जाने वाले वाहन -बरियातू मैदान

{सीएमपीडीआई के समीप जाने वाले वाहन - कैंब्रियन स्कूल के आगे

- पुराना विधानसभा मैदान स्थित पंडाल तक जाने वाले वाहन सवार -शहीद मैदान

लालपुर-कोकर मार्ग रहेगा वन-वे, सदर थाना वाले रास्ते से जा सकेंगे

लालपुर-कोकर मार्ग को वन-वे किया गया है। कोकर चौक तक जाने वाले वाहन सवार सदर थाना के रास्ते परिचालन कर सकेंगे। वहीं कोकर चौक से लालपुर की आेर आने वाली गाड़ियां कांटाटोली चौक होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगी। हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक, कडरू होते हुए सुजाता चौक से मुंडा चौक होकर कांटाटोली जा सकेंगी। वहीं कांके रोड से गाड़ियां राम मंदिर चौक होते हुए करमटोली से बुटीमोड़ के रास्ते कांटाटोली तक आ सकेंगी। यह आदेश प्रभारी ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने रविवार को जारी किया।

Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Advertisement

Latest News

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: भाजपा 68, आजसू 10, जदयू 2 और लोजपा 1 सीट पर लड़ेगी चुनाव झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: भाजपा 68, आजसू 10, जदयू 2 और लोजपा 1 सीट पर लड़ेगी चुनाव
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष...
गया: अवैध बालू परिवहन में 3 गिरफ्तार, एसएसपी की कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप
धनबाद: सड़क हादसे में वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी का निधन, शोक की लहर
IAS संजीव हंस के पटना और दिल्ली के ठिकानों पर ED की छापेमारी
झारखंड कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक 18 अक्टूबर को रांची में
सहरसा-लहेरिया सराय ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, रेल मंत्री ने की तारीफ
जहरीली शराब कांड: सीएम नीतीश कुमार का सख्त रुख, DGP को दिया कड़ा निर्देश