![](https://www.sonvarshavani.com/media/2024-01/demo.jpg)
![](https://www.sonvarshavani.com/media/2024-01/patti.jpg)
नए उमंग के साथ अनुग्रह मध्य विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शुरू
औरंगाबाद। शिक्षा विभाग के नए निर्देशों के तहत राज्य भर में एक साथ अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य 27 सितंबर से शुरू हुआ। जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय, जो कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर के रूप में कार्यरत है, में 24 सितंबर को संपन्न हुई अर्धवार्षिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन उत्साहपूर्वक आरंभ किया गया। इस अवसर पर केंद्र के निदेशक एवं प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि अनुग्रह संकुल में दर्जनों विद्यालयों की उत्तर पुस्तिकाएं विभागीय निर्देशानुसार प्राप्त हुई हैं। इनके मूल्यांकन के लिए बीईओ बी.के. कर्ण ने विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को प्राधिकृत किया है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे बिहार में यह मूल्यांकन कार्य 1 अक्टूबर तक चलेगा। प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह ने बताया कि 5 अक्टूबर को एक विशेष समारोह आयोजित कर अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) के दौरान बच्चों के प्रगति पत्र साझा किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार की मूल्यांकन प्रक्रिया को रोचक और छात्र-केंद्रित बनाने का प्रयास किया गया है, जिससे बच्चों में काफी उत्साह का माहौल है। अब बच्चों की प्रगति का सतत मूल्यांकन पंजी में दर्ज किया जाएगा। अन्य विद्यालयों से आए परीक्षकों में मुन्ना विश्वकर्मा, प्रीति, मधु, गोविंद, अमाना कमला हाशमी, निधि सिंह आदि शिक्षक मूल्यांकन कार्य में शामिल थे।
About The Author
![Aman Raj Verma Picture](https://www.sonvarshavani.com/media/100/2024-09/c10d597a-335b-4a20-8080-416a6565.jpg)
Journalist
BIHAR - JHARKHAND
मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है।