पटना में डीएसपी के घर में भीषण चोरी, तीन फ्लैटों से लाखों की नकदी और जेवरात ले उड़े चोर

पटना में डीएसपी के घर में भीषण चोरी, तीन फ्लैटों से लाखों की नकदी और जेवरात ले उड़े चोर

पटना। पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में होली की छुट्टियों के दौरान भीषण चोरी की घटना सामने आई है। रोड नंबर-2 स्थित G+3 बिल्डिंग में डीएसपी कुमार संजय के फ्लैट सहित तीन फ्लैटों में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। डीएसपी कुमार संजय, जो वर्तमान में रोहतास के बिक्रमगंज में पोस्टेड हैं, अपने परिवार के साथ होली मनाने गांव गए थे। उनके अलावा बिल्डिंग में रहने वाले अन्य किरायेदार भी होली की छुट्टियों में अपने-अपने घर गए हुए थे, जिससे पूरी बिल्डिंग खाली पड़ी थी। आज सुबह जब कुछ किरायेदार लौटे, तो उन्हें घर के ताले टूटे मिले और चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा हुआ। चोरों ने बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उखाड़ ली, जिससे फुटेज के जरिए उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। हालांकि, पुलिस आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। चोरी की इस वारदात में तीन फ्लैटों से लाखों रुपये के कैश और ज्वेलरी चोरी हुई है। डीएसपी कुमार संजय के फ्लैट में चोरी हुई, लेकिन नुकसान का आकलन किया जा रहा है। किरायेदार शिक्षिका रश्मि के फ्लैट से करीब 10 लाख के गहने चोरी हो गए, जो उन्होंने अपनी बेटी के लिए बनवाए थे। वैशाली निवासी किरायेदार राजीव कुमार के फ्लैट से भी करीब 10 लाख की नकदी और गहने चोरी हुए हैं। तीसरे फ्लैट के किरायेदार अभी पटना लौट रहे हैं, उनके पहुंचने के बाद चोरी के कुल नुकसान का पता चलेगा। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक कोचिंग सेंटर चलता है। चोरों ने सेंटर का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए।

डीएसपी भी पहुंचे मौके पर, पुलिस जांच में जुटी

चोरी की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज के सीडीपीओ कुमार संजय अपने घर पहुंच गए। वहीं, राजीव नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने घटना की पुष्टि की और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। लेकिन सीसीटीवी डीवीआर चोरी हो जाने से जांच थोड़ी मुश्किल हो गई है।

होली पर खाली मकानों को बना रहे निशाना

पटना समेत पूरे बिहार में होली के दौरान चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। कई चोर गिरोह त्योहारों के दौरान खाली पड़े घरों को निशाना बनाते हैं। यह घटना भी उसी अंदाज में हुई लग रही है, जिसमें चोरों ने पूरी बिल्डिंग की रेकी कर, सुनसान वक्त में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Views: 6
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Advertisement

Latest News

मुंगेर: ASI संतोष कुमार की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष समेत तीन निलंबित मुंगेर: ASI संतोष कुमार की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष समेत तीन निलंबित
मुंगेर। मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एसपी सैयद...
पटना के मसौढ़ी में होली के दिन वर्चस्व की लड़ाई, 50 राउंड फायरिंग, 7 साल का बच्चा घायल
पटना में डीएसपी के घर में भीषण चोरी, तीन फ्लैटों से लाखों की नकदी और जेवरात ले उड़े चोर
मुंगेर में होली के दौरान हिंसा, गोलीबारी और झड़प में तीन की मौत, एक गंभीर
पद्म पुरस्कार 2026 के लिए नामांकन शुरू, 31 जुलाई 2025 अंतिम तिथि
बिहार में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
गया: 34वीं राष्ट्रीय सबजूनियर कबड्डी चैंपियनशिप 27 मार्च से, देशभर की 58 टीमें लेंगी भाग