पलामू: शादी से लौटते वक्त दर्दनाक हादसा, दूल्हे के ममेरे भाई की मौत, चार गंभीर घायल
पलामू। जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बारात से लौट रहे दूल्हे के ममेरे भाई सत्येंद्र कुमार यादव (26) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर सीट पर बैठे सत्येंद्र की वहीं मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक सत्येंद्र कुमार यादव, छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव का रहने वाला था। वह खुद गाड़ी चला रहा था और गाड़ी का मालिक भी था। परिजनों ने बताया कि उसके तीन छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है।
परिजनों के मुताबिक, रविवार शाम खोड़ी गांव से बारात गढ़वा जिला के रमकंडा प्रखंड के रक्सी गांव गई थी। शादी संपन्न होने के बाद सोमवार तड़के करीब 3 बजे सभी बाराती लौट रहे थे। इसी दौरान कंडा घाटी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
मृतक की पहचान कार चला रहे गाड़ी मालिक छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी सत्येंद्र कुमार यादव (26) के रूप में की गई। वहीं, घायलों में छतरपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी निवासी मनीष यादव (28), सतीश यादव (22), राजू यादव (23) सहित एक अन्य शामिल है।
इन सभी को स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद नावाबाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
About The Author
